उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुश्किलों में नुसरत जहां, डॉ. संघमित्रा मौर्य ने कर दी ये मांग

By

Published : Jun 22, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 4:41 PM IST

नुसरत जहां की शादी टूटने का विवाद सोशल मीडिया से निकलकर संसद तक पहुंच चुका है. भाजपा की सांसद संघमित्रा मौर्या ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर नुसरत की संसद की सदस्यता निरस्त करने की मांग की है.

मुश्किलों में नुसरत जहां
मुश्किलों में नुसरत जहां

बदायूं: पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से सांसद और मशहूर बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां इन दिनों अपनी टूटती शादी और प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं. प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी और सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने भी नुसरत जहां को लेकर बड़ा बयान दिया है. संघमित्रा मौर्य ने टीएमसी सांसद नुसरत जहां की संसद सदस्यता को खत्म करने के लिए लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा है.

बदायूं की सासंद डॉ. संघमित्रा मौर्य हमेशा अपने बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं. इसी क्रम में संघमित्रा मौर्य ने एक और बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस बार बंगाल से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां पर निशाना साधते हुए लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर उनकी सदस्यता खत्म करने की मांग की है. उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि टीएमसी की सांसद नुसरत जहां की सदस्यता खत्म की जाए. उन्होंने अनैतिक अवैध आचरण किया है. सांसद नुसरत ने अपनी शादी के बारे में गलत जानकारी दी और जनता को भ्रमित किया, इसलिए उनकी संसद की सदस्यता खत्म होने के साथ साथ उन पर वैधानिक कार्रवाई भी होनी चाहिये.

डॉ. संघमित्रा मौर्य.

बीजेपी सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने कहा कि नुसरत जहां ने अपना जो प्रोफाइल दिया है, उसमें उन्होंने लिखा है कि वह मैरिड हैं और उनके पति का नाम निखिल जैन है. उन्होंने शपथ पत्र में भी अपना नाम नुसरत जहां नूरी जैन कह के शपथ ली थी. उन्होंने सार्वजनिक रूप से जो झूठ बोला है उसको लेकर मैंने अध्यक्ष महोदय से अपील की है कि इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. मैंने निवेदन किया है कि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

डॉ. संघमित्रा मौर्य ने लिखा पत्र.
डॉ. संघमित्रा मौर्य ने लिखा पत्र.
Last Updated : Jun 22, 2021, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details