उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बदायूं: प्रभारी मंत्री ने सांसद संघमित्रा मौर्य के कार्यालय का किया उद्घाटन

By

Published : Jan 28, 2020, 5:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं में प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सांसद संघमित्रा मौर्य के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि जनता ने उन्हें चुना है, वे उनकी आभारी हैं.

etv bharat
संघमित्रा मौर्य के कार्यालय का हुआ उद्धघाटन.

बदायूं: जिले में मंगलवार को प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सांसद संघमित्रा मौर्य के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष और विधायक भी मौजूद रहे.

संघमित्रा मौर्य के कार्यालय का हुआ उद्घाटन.

सांसद संघमित्रा मौर्य के कार्यालय का हुआ उद्धघाटन

  • करीब 8 महीने बाद मंगलवार को सांसद संघमित्रा मौर्य के कार्यालय का उद्घाटन हुआ.
  • कार्यालय का उद्घाटन प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया.
  • उनका कहना था कि सांसद का कार्यालय होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे जनता से संपर्क बना रहता है.
  • संघमित्रा मौर्य का कहना था कि जनता ने उन्हें चुना है, वे उनकी आभारी हैं.
  • उन्होंने कहा कि बदायूं के लोगों के लिए खुशखबरी है कि अब जल्द धनौरी में ट्रेन रुका करेगी.
  • व्यापारी काफी दिनों से मांग कर रहे थे, इसलिए उन्होंने इसका प्रयास किया और अब 15 दिनों के ट्रायल के बाद वहां ट्रेन रुकने लगेगी.
  • बदायूं से दिल्ली और लखनऊ के लिए ट्रेन शुरू करने के लिए वे प्रयास कर रही हैं.
  • प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का कहना था कि गंगा के लिए सरकार बहुत काम कर रही है.
  • 27 जिलों में गंगा यात्रा होकर गुजरेगी और बदायूं में भी इसकी तैयारी पूरे जोरों पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details