उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बदायूं: धर्मेंद्र यादव ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से विकास कार्यों पर मांगा जवाब

By

Published : Mar 13, 2020, 9:26 PM IST

former mp dharmendra yadav
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव. ()

उत्तर प्रदेश के बदायूं में शुक्रवार को पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कई कार्यक्रम में शिरकत किए. इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से विकास कार्यों को लेकर जवाब मांगा.

बदायूं:समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कई कार्यक्रमों में शिरकत किए. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर विकास कार्यों को लेकर तमाम आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा लखनऊ की दीवारों पर लगाए गए पोस्टरों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाने को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार से कहा है कि यह पोस्टर किस कानून के तहत लगाए गए. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अगर पोस्टर लगाने ही है, तो रेपिस्टों के लगाए जाएं, जो पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

मीडिया से बात करते पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव.

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने पंचायत चुनाव पर भी मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के हमेशा सबसे ज्यादा प्रतिनिधि पंचायत चुनावों में चुनकर आते हैं. हमेशा ऐसा होता रहा है और आगे भी ऐसा ही होगा. समाजवादी पार्टी पंचायत चुनाव में जोर शोर से हिस्सा लेगी.

ये भी पढ़ें-दंगाईयों पर सख्त हुई योगी सरकार, हर्जाना वसूलने वाला अध्यादेश पारित

बदायूं में शुक्रवार को एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ब्रज क्षेत्र के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से मिले और पंचायत चुनाव के बारे में जानकारियां साझा की. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास व कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details