उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पति की हत्या का हैरान करने वाला खुलासा, पत्नी ने पहले फरसे में लगाई धार फिर काट दिया गला

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 3:27 PM IST

बदायूं में फरसे से गला काटकर एक ग्रामीण की हत्या (Badaun wife killed husband) कर दी गई थी. पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है. आरोपी पत्नी पुलिस की गिरफ्त में है. उसने पति की हत्या की वजह भी बताई है.

बदायूं में पति की हत्या में पति गिरफ्तार.
बदायूं में पति की हत्या में पति गिरफ्तार.

बदायूं में पति की हत्या में पति गिरफ्तार.

बदायूं :जिले के बिल्सी इलाके के एक मोहल्ले में 14 अगस्त को ग्रामीण की फरसे से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस घटना की जांच कर रही है. गुरुवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया. ग्रामीण की हत्या उसकी ही पत्नी ने की थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल फरसा भी बरामद कर लिया है. पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति उसके साथ मारपीट करता था. वह बहू पर बुरी नजर भी रखता था. इसी कारण उसने वारदात को अंजाम दिया था.

14 अगस्त को हुई थी घटना :एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि बिल्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला नंबर 8 निवासी तेजेन्द्र रोजाना की तरह 14 अगस्त को अपने घर के बाहर सो रहा था. उसकी पत्नी मिथिलेश भी उसके बगल में दूसरी चारपाई पर सो रही थी. इस दौरान किसी ने फरसे से गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी. वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वारदात से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू की. पत्नी बगल में सोई थी, उसी के बगल दूसरी चारपाई पर सो रहे पति की हत्या होने पर मिथलेश वारदात के पहले दिन से ही शक के दायरे में थी.

पत्नी ने स्वीकार किया हत्या का जुर्म :जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ती गई पुलिस का मिथलेश पर शक और गहराता चला गया. इसके बाद पुलिस ने मिथलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती बरतने पर वह टूट गई. उसने पति की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि पति तेजेंद्र आए दिन उसके साथ मारपीट किया करता था. वह पुत्रवधू पर गलत निगाह रखता था. इससे तंग आकर उसने पति की हत्या की साजिश रची. रात में ही फरसे में धार भी लगाया. रात के तीन बजे जब तेजेंद्र गहरी नींद में सो रहा था तो उसी दौरान गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी. एसएसपी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल फरसा भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें :बदायूं में पांच बदमाशों ने घर में डॉक्टर दंपत्ति को बंधक बना की लूटपाट, सात पुलिसकर्मी निलंबित

बदायूं में डबल मर्डरः पत्नी और बच्ची को पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details