उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बदायूं में धरने पर बैठे स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों ने दी ये चेतावनी

By

Published : Dec 3, 2021, 7:21 AM IST

बदायूं में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के संविदा कर्मचारी अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार चौथे दिन भी सीएमओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहे. कर्मचारियों की हड़ताल से चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ टीकाकरण पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है.

बदायूं में धरने पर बैठे स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी
बदायूं में धरने पर बैठे स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी

बदायूं:देशभर में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona)को लेकर संशय का वातावरण बना हुआ है. वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम (National Health Mission NHM) के संविदा कर्मचारी अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार चौथे दिन भी सीएमओ कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे हुए हैं. कर्मचारियों की हड़ताल से चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं (Medical and health services affected by strike)के साथ-साथ टीकाकरण पर भी इसका असर पड़ रहा है. हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी भी की.

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ (Uttar Pradesh National Health Mission Contract Employees Union) के बैनर के तहत स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी पिछले 4 दिनों से धरने पर सीएमओ कार्यालय के बाहर बैठे हैं. पूरे जनपद के लगभग 15 सौ कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. इनमें से सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं में लगे कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. इसकी वजह से जिलेभर की सीएचसी और पीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है.

बदायूं में धरने पर बैठे स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी

इसे भी पढ़ें -micron Variant : भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामले, संपर्क में आए पांच अन्य भी पॉजिटिव

स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि जब तक उनकी सात सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक उनकी यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. कर्मचारी यूनियन की उपाध्यक्ष कीर्ति शर्मा ने कहा कि हमारी मांग एक पद एक वेतनमान की है. उन्होंने कहा कि इससे कार्य करने में कर्मचारियों में हीन भावना आती है. हम लोगों की मांगों को अगर पूरा नहीं किया गया तो हम लोग इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर देंगे.

बदायूं में धरने पर बैठे स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी

वहीं, संविदा कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष कृष्ण अवतार चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी 7 सूत्रीय मांगे हैं. 30 तारीख से हमारा धरना चल रहा है. हम लोगों ने कोरोना काल मे पूरे तन मन से कार्य किया. लेकिन सरकार हमारी सुध नहीं ले रही है. हमारे साथ दुर्भावनापूर्ण आचरण किया जा रहा है. हमारी मांगे अगर जल्द पूरी नहीं हुई तो हम इमरजेंसी सेवाएं भी ठप कर देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details