उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बदायूं में दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से 1 लाख 90 हजार की लूट, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Feb 29, 2020, 5:09 PM IST

यूपी के बदायूं जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक गल्ला व्यापारी से 1 लाख 90 हजार लूट लिए. बताया जा रहा है रोज की तरह अपनी बाइक से गल्ला खरीदने जा रहे थे, तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.

etv bharat
गल्ला व्यापारी.

बदायूं: जिले के दातागंज इलाके में दिनदहाड़े एक गल्ला व्यापारी से 1 लाख 90 हजार की लूट से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और वारदात की जांच की.

दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से 1 लाख 90 हजार की लूट.

जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देने से नहीं डर रहे हैं. ताजा मामला बदायूं के दातागंज का है, जहां गल्ला व्यापारी श्री ओम शर्मा रोज की तरह अपनी बाइक से दातागंज से समरेर बाजार से गल्ला खरीदने जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार तीन लोगों ने व्यापारी से तमंचे के बल पर 1 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए और घटना को अंजान देकर बदमाश फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: स्टाम्प घोटाले में 5 पीसीएस अधिकारी निलंबित, अब तक 17 हो चुके हैं सस्पेंड

वहीं पूरे मामले पर एसपी सिटी जितेन्द्र श्रीवास्तव का कहना था कि अभी घटना संज्ञान में आई है, एक व्यापारी से लूट हुई है. मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details