उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती ने फोन पर नहीं की बात तो युवक ने चाकू से किया हमला, छत से कूदकर भागा

यूपी के आजमगढ़ जिले में युवती के फोन पर बात न करने से गुस्साए युवक ने उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. युवती के शोर मचाने पर परिजनों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह छत से कूदकर भाग गया.

etv bharat
शहर कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Jun 29, 2022, 5:38 PM IST

आजमगढःजिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने फोन न करने पर युवती की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. शोर मचाने पर युवती के परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह छत से कूदकर भाग गया. इस दौरान वह बिजली के तार में फंसकर घायल हो गया. युवक और युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल


शहर कोतवाली क्षेत्र के सरायमंद राजा गांव निवासी आशीष का गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था. दोनों आपस में फोन पर बात करते थे. जब इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने युवक के परिजनों से इसकी शिकायत की. इसके बाद युवती ने युवक को फोन करना बंद कर दिया था. बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही थी. इस दौरान करीब दस बजे आचानक आशीष युवती के घर में घुस गया.

युवती के पिता का आरोप है कि आशीष को उनकी पत्नी ने घर में घुसने से रोकने का प्रयास किया. इस पर उसने उनकी पत्नी का गला दबा दिया. इसके बाद उनकी बेटी के गले पर चाकू से हमला कर दिया. शोर सुनकर परिजन व आसपास के लोग जब युवक को पकड़ने के लिए पहुंचे तो वह छत से नीचे छलांग लगा दी. जिससे वह बिजली के तार से टकराते हुए जमीन पर गिर गया और घायल हो गया.

पढ़ेंः 2 माह पहले दिया था रेप को अंजाम, लखनऊ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि बुधवार सुबह करीब दस बजे एक युवक में घुसकर और एक युवती पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में युवती घायल हो गई. जब लोगों ने पकड़ने की कोशिश की युवक ने छत से छलांग लगा दी और बिजली के तारों में उलझकर नीचे गिर गया, जिससे वह घायल हो गया. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों एक ही गांव के हैं. दोनों पहले फोन पर एक दूसरे से बात करते थे. लेकिन कुछ दिनों से युवती ने युवक को फोन नहीं किया, जिससे वह नाराज था. फिलहाल इस संबंध में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details