उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लूट और हत्या का मामला: 8 साल से फरार चल रहे आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2022, 5:36 PM IST

यूपी एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है. एसटीएफ ने रविवार को 8 साल से हत्या और लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
यूपी एसटीएफ

आजमगढ़ः जिले में लूट और हत्या के मामले में वांछित आरोपी को यूपी एसटीएफ ने रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. वह आठ साल पहले वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फर्जी पासपोर्ट के सहारे फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी माजिद देवगांव कोतवाली के कटौली कला का निवासी है. पुलिस अब उससे पूछताछ करने के साथ ही पुरानी वारदात की फाइलों से भी धूल साफ कर रही है.

जिले का शातिर अपराधी जौनपुर में फर्जी नाम और पते के सहारे पासपोर्ट बनवाकर विदेश फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस की सक्रियता की वजह से आरोपी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस तक जारी हो चुका था. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को नई दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर से गिरफ्तार कर लिया. बता दें, कि वह काठमांडू से नई दिल्ली पहुंचा था. इसी दौरान यूपी एसटीएफ की टीम को जानकारी हुई और आनन-फानन एयरपोर्ट पर ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई. इसके बाद टीम उसे पूछताछ के लिए लेकर रवाना हो गई.

एसटीएफ की टीम ने पकड़े गए आरोपी से दो मोबाइल, छह हजार नकद, सऊदी का 850 रियाल बरामद किया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एएसपी राज कुमार मिश्रा, सीओ देवेंद्र कुमार की टीम अभिसूचना संकलन कर रही थी. रविवार को सूचना प्राप्त हुई कि माजिद काठमांडू से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आने वाला है. इसके बाद वहां पहुंचकर टीम ने उसे दबोच लिया.

पढ़ेंः मथुरा: श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के बदमाश पकड़े गए, 54 मोबाइल बरामद

पूछताछ में माजिद ने बताया कि 20 अक्टूबर 2013 को अपने साथी नदीम उर्फ गुडडू निवासी बैरीडीह के साथ मिलकर तारिक की गोली मारकर हत्या करके उसकी मोटरसाइकिल लूट ली थी. वहीं, 2016 में जौनपुर से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर सऊदी चला गया था. बताया कि आज काठमांडू से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट आया था. उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के स्तर से पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details