उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भाजपा के लिए अपशगुन हैं केशव प्रसाद मौर्य, घोसी में भारी मतों से जीतेगी सपा: शिवपाल यादव

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 7:37 PM IST

आजमगढ़ में शिवपाल यादव ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के लिए अपशगुन हैं. इसके साथ ही शिवपाल ने घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के जीतने का दावा किया है.

शिवपाल यादव
शिवपाल यादव

भाजपा के लिए अपशगुन हैं केशव प्रसाद मौर्य बोले शिवपाल यादव

आजमगढ़: मऊ जिले की घोसी विधानसभा में उपचुनाव की लड़ाई बड़ी दिलचस्प हो चली है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह और बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के समर्थन में दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता घोसी में डेरा डाले हुए हैं. सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव भी लगातार घोसी के उपचुनाव में सक्रिय हैं. शुक्रवार को एक बार फिर शिवपाल यादव घोसी जाते हुए आजमगढ़ में रुके और मीडिया से बातचीत की.

मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने दावा किया कि घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे. घोसी में योगी सरकार के अधिकांश मंत्री डेरा डाले हुए हैं. क्योंकि उनके पास विभाग का कोई काम नहीं है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घोसी उपचुनाव में सपा की जमानत जब्त होने के दावे पर शिवपाल यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मैनपुरी के उपचुनाव में भी यही दावा कर रहे थे. वह जहां-जहां जाते हैं, वहां-वहां समाजवादी पार्टी की जीत होती है. भाजपा के लिए केशव प्रसाद मौर्य अपशगुन है. विधानसभा चुनाव में सिराथू की जनता ने उन्हें हराया था. शिवपाल यादव ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर को पूरा देश जान गया है. पहले वह प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को गुजरात और मुख्यमंत्री को गोरखपुर भेजने की बात करते थे. पिछड़ों को भाजपा नेताओं के जूता साफ करने की बात करते थे. अब उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है.


केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार सत्ता में बने रहे की रहने के लिए कुछ भी कर सकती है. वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि इस पर निर्णय इंडिया गठबंधन की मीटिंग में लिया जाएगा. इंडिया गठबंधन की मीटिंग में निर्णय होने के बाद ही इस पर कुछ बोल सकते हैं. संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर शिवपाल यादव ने संभावना जताई है कि सरकार समय से पूर्व लोकसभा चुनाव भी करा सकती है.

यह भी पढ़ें: दारा सिंह चौहान और ओमप्रकाश राजभर दल बदलू नेता: शिवपाल यादव

यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव का ओपी राजभर पर निशाना, बोले-कब क्या बोल दें और कहां चले जाएं कोई ठिकाना नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details