उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में 'गड्ढा', सपा ने की जांच की मांग

By

Published : Jun 19, 2021, 12:55 PM IST

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में गड्ढा
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में गड्ढा ()

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में गड्ढा हो गया है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी सरकार पर हमलावर हो गई है. समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजीत यादव ने एक्सप्रेस-वे निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.

आजमगढ़:सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) की महत्वाकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे(purvanchal expressway) मूर्त रूप लेने से पहले ही बिखरने लगी है. एक्सप्रेस-वे की सड़क पहली ही बरसात नहीं झेल पाई. आजमगढ़ के उकरौडा गांव के पास एक्सप्रेस-वे में बड़ा गड्ढा हो गया. सड़क धंसने के साथ ही विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. एक्सप्रेस-वे निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी (samajwadi party) ने एक्सप्रेस-वे निर्माण में भ्रष्टाचार(corruption in expressway construction) का आरोप लगाते हुए निर्माण की जांच की मांग की है.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में हो गया गड्ढा
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (purvanchal expressway) का निर्माण शिलान्यास के समय से ही विवादों में घिरा हुआ है. सपा लगातार इसे अपनी सरकार का प्रोजेक्ट बताती रही है. वहीं अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होने से पहले ही एक्सप्रेस-वे पर आजमगढ़ जिले के उकरौड़ा गांव के पास बड़ा सा गड्ढा हो गया है. इसकी जानकारी होते ही सपा युवजन सभा के नेता मौके पर पहुंच गए और सरकार पर निर्माण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में गड्ढा.

90 प्रतिशत काम हुआ पूरा
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. खुद सीएम इसके निर्माण की निगरानी कर रहे हैं. उनके अलावा संबंधित मंत्री और यूपीडा के मुख्यकार्यकारी अधिकारी अवनीश अवस्थी भी लगातार इसका निरीक्षण कर रहे हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 90 प्रतिशत काम भी पूरा हो चुका है. सरकार ने निमार्ण पूरा करने के लिए जुलाई तक का समय दिया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका उद्घाटन करना है.

इसे भी पढ़ें-7th international yoga day: UP में इस बार होगा 'योगी संग योगा', मिलेगा इनाम

जांच की मांग
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजीत यादव ने कहा कि पहले योगी सरकार ने सपा सरकार के प्रोजेक्ट को अपना बताकर झूठ बोलने का काम किया. अब निर्माण में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है. अगर ऐसा न होता तो पहली ही बरसात में एक्सप्रेस-वे का यह हाल न होता. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सड़क धंसी.

संबंधित खबर-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 90 फीसदी से ज्यादा निर्माण कार्य पूरा

9 जिलों से होकर गुजरेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की लंबाई 340 किमी है. जो लखनऊ से गाजीपुर के बीच बनाया जा रहा है. सीएम योगी ने इसका विस्तार बलिया तक करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे यूपी के 9 जिलों से होकर गुजरेगा. ये जिले लखनऊ, सुलतानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बाराबंकी, अमेठी, मऊ और गाजीपुर हैं. बलिया तक निर्माण पूरा होने के बाद यह देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे बन जाएगा. फिलहाल यह एक्सप्रेस-वे 6 लेन का है, लेकिन भविष्य में इसे 8 लेन का किया जाएगा. इसका 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

इसे भी पढ़ें-योगी के चेहरे पर यूपी बीजेपी में पक रही सियासी खिचड़ी, नेताओं के बयान ने बढ़ाया कन्फ्यूजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details