उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़ में 53 फीसदी लोगों को लग गयी हैं कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज

By

Published : Jan 10, 2022, 10:23 PM IST

आजमगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने के साथ टीकाकरण की गति तेज हो गई है. इसका परिणाम ये रहा कि टीका केंद्रों पर लगातार भीड़ बढ़ रही है.

कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज
कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज

आजमगढ़ः जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने के साथ टीकाकरण की गति तेज हो गई है. इसका परिणाम ये रहा कि टीका केंद्रों पर लगातार भीड़ बढ़ रही है. इसके चलते आजमगढ़ ग्रीन जोन में पहुंच गया है. जिले में लक्ष्य के सापेक्ष कोरोना की पहली डोज 97 फीसदी से अधिक लोगों को लग गई है.

जबकि 53 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज भी लग गयी है. इसकी वजह यह भी माना जा रहा है कि कोरोना के नये ओमिक्रोन वेरिएंट की सक्रियता के बाद भी कोरोना के मामलों में कमी आयेगी. जिले में शासन और प्रशासन ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए काफी तेज प्रयास किया.

इसके तहत गांव कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है. इसी का नतीजा रहा कि प्रदेश में आजमगढ़ जिला 9वें पायदान पर पहुंच गया है. जिला प्रतिक्षन अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि जिले में 18 साल से ऊपर 35 लाख 91 हजार 875 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें से 34 लाख 83 हजार 114 लोंगो का टीकाकरण हो चुका है.

इसे भी पढ़ें- यूपी कोरोना अपडेट: आज मिले 8 हजार से ज्यादा नए मरीज, संक्रमण दर चार फीसद पार

यह लक्ष्य के सापेक्ष 97 फीसदी को टीकाकरण से आच्छादित किया जा चुका है, जो लक्ष्य के सापेक्ष 52 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि बचे हुए तीन प्रतिशत लोगों के टीकाकरण के लिये जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है, जो यह पता लगाएगी कि अभी भी कितने लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है. आगे उन्होने बताया कि इसी तरह 15 से 17 साल के किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य तीन लाख 23 हजार 621 है. जिसके सापेक्ष 65,621 किशोरों का टीकाकरण कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details