उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बेटे के सामने ट्रैक्टर से कुचल कर पिता की हत्या

By

Published : Dec 3, 2020, 3:11 PM IST

आजमगढ़ में बेटे के सामने पिता की लाठी डंडे से पीटने के बाद ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई. जगदीश की हत्या करने वाले हमलावरों ने 2005 में जगदीश के भाई को भी गोली मारी थी, जिसका मुकदमा चल रहा है. इसी पुरानी रंजिश को लेकर जगदीश पर भी हमला किया गया है.

Father murdered in front of son
ट्रैक्टर से कुचल कर पिता की हत्या

आजमगढ़: जिले में तहबरपुर थाना क्षेत्र के खाजेपुर गांव में बेटे के सामने पिता की लाठी डंडे से पीटने के बाद ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू करने के साथ आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

तहबरपुर थाना क्षेत्र के खाजेपुर गांव के रहने वाले जगदीश यादव अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए दिल्ली में ट्रक चलाते है. बुधवार की देर शाम जब वह अपने घर आ रहे थे तब निजामाबाद बाजार में अपने घर पर फोन कर उन्होंने अपने छोटे बेटे हिमांशु को बुला लिया और पैदल ही घर के लिए चल दिए. बेटे ने बताया कि जैसे ही है वह पिता-पुत्र अलीपुर के पास पहुंचे तभी घात लगाए बैठे बदमाश लाठी-डंडा लेकर जगदीश पर टूट पड़े और मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया.

मारपीट के बाद ट्रैक्टर से कुचला
मृतक के बेटे हिमांशु के अनुसार लाठी डंडों से मारपीट के बाद जब उसके पिता लहूलुहान हो गए तो आरोपियों का मन नही भरा और पीटने के बाद उसके पिता को अपने ट्रैक्टर से भी कुचला दिया और उसके सामने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी.

2005 से चल रही आपसी रंजिश
जगदीश की हत्या करने वाले हमलावरों ने 2005 में जगदीश के भाई को भी गोली मारी थी, जिसका मुकदमा चल रहा है. इसी पुरानी रंजिश को लेकर जगदीश पर भी हमला किया गया और लाठी डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. जगदीश भाई पर हुई फायरिंग की घटना में चल रहे मुकदमे की पैरवी भी कर रहा था.

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
जगदीश की जहां हत्या हुई वहां से रसीद गंज पुलिस चौकी महज 500 मीटर दूर है, इसके बावजूद घटना की सूचना पुलिस को देर से हुई. वहीं घटनास्थल पर निजामाबाद और तहबतपुर थाने की पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही. इससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने शुरू हो गए है. एसपी सिटी पंकज पांडेय ने बताया कि "अल्लीपुर में युवक की पीटकर हत्या की गई है, जिसमें 3 नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. घटना आपसी रंजिश में हुई है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details