उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कांग्रेस नेता राजनारायण सिंह हत्याकांड मामले में डॉ. अशोक सिंह का बयान दर्ज

By

Published : Jun 27, 2022, 5:49 PM IST

आजमगढ़ कोर्ट में कांग्रेस नेता एडवोकेट राजनारायण सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री अंगद यादव के बेटे के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर बयान दर्ज किया.

etv bharat
आजमगढ़ कोर्ट

आजमगढ़ः जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में 19 दिसंबर 2015 को कांग्रेसी नेता अधिवक्ता राजनारायण सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आज यानी सोमवार को हत्या के मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री अंगद यादव के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर डॉ. अशोक सिंह का बयान दर्ज किया गया है.

बता दें, कि डॉ. अशोक सिंह गोरखपुर से आजमगढ़ कोर्ट बयान दर्ज करवाने आए थे. मामले में अगली तारीख कोर्ट द्वारा 14 जुलाई को रखी गई है. लोक अभियोजक लाल बहादुर सिंह ने बताया कि राज नारायण सिंह हत्याकांड में पूर्व एमएलए अंगद यादव धारा 302 के अंतर्गत सजायाफ्ता मुलजिम हैं. वहीं, उनके पुत्र के खिलाफ चार्जशीट आई थी. इस पर बहस के लिए डॉक्टर को तलब किया गया था. डॉक्टर का बयान दर्ज कर लिया गया है और उनके वकील ने बहस भी की.

पढ़ेंः हत्या और गैंगेस्टर मामले में मुख्तार अंसारी के आरोपों पर नहीं हो सकी बहस

हत्या के मामले में बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे अंगद यादव समेत उनके पुत्र व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. सभी आरोपी वर्तमान में जेल में बंद हैं. अभियोजन पक्ष का पहले आरोप था कि तत्कालीन सिधारी थानाध्यक्ष ने पूर्व मंत्री को बचाने के लिए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details