उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़: जिला अस्पताल में मेडिकल कराने गई पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार

By

Published : May 29, 2019, 8:11 PM IST

जिला अस्पताल में देर रात मेडिकल कराने गई दुराचार की पीड़िता से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने उसका बिना इलाज किए ही उसे वहां से भगा दिया.

डॉक्टर ने बिना इलाज किए पीड़िता को भगाया

आजमगढ़:जनपद के जिला अस्पताल से पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. दरअसल दुष्कर्म पीड़िता अपना ईलाज और मेडिकल करवाने के लिए जिला अस्पताल गई हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसके साथ अनदेखी करते हुए बिना मेडिकल किए ही उसे वहां से भगा दिया.

डॉक्टर ने पीड़िता को बिना मेडिकल किए ही लौटाया

  • मंगलवार को जिला अस्पताल में रेप पीड़िता के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अमिता अग्रवाल के संज्ञान में आया.
  • सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में डॉ. असलम और पीड़िता को लेकर आए सिपाही से नोकझोंक हो गई.
  • इस बात की जानकारी होते ही फार्मासिस्ट के साथ इलाज के लिए सारी व्यवस्था करवा दी गई.
  • सीएमएस ने कहा कि पीड़िता के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर डॉक्टर से पूछताछ की जाएगी.
    डॉक्टर ने बिना इलाज किए पीड़िता को भगाया

सीएमएस डॉक्टरों को सामान व सारी व्यवस्था उपलब्ध करवा सकता है, किसी का व्यवहार नहीं बदल सकता. इसके बारे में डॉक्टर असलम से पूछताछ की जाएगी.

-डॉ. अमिता अग्रवाल, सीएमएस, महिला अस्पताल

Intro:anchor: आजमगढ़। आजमगढ़ महिला अस्पताल मैं तैनात महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर असलम में देर रात मेडिकल कराने आई दुराचार पीड़िता को अस्पताल से लौटकर बिना मेडिकल किए भगा दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता का मेडिकल करा दिया गया है।


Body:वीओ: 1 मीडिया से बातचीत करते हुए महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ अमिता अग्रवाल ने बताया कि देर रात महिला अस्पताल से एक फोन आया था जिसमें डॉक्टर असलम वह पुलिस में नोकझोंक की बात सामने आई थी। इस बात की जानकारी होते ही फार्मासिस्ट के साथ साथ सारी व्यवस्था करवा दी गई। एक सवाल के जवाब में सीएमएस डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि सीएमएस डॉक्टरों को सामान व सारी व्यवस्था उपलब्ध करवा सकता है किसी का व्यवहार नहीं बदल सकता। उन्होंने कहा कि इस बात के बारे में डॉक्टर असलम से पूछताछ की जाएगी।


Conclusion:वीओ: 2 बताते चलेगी आजमगढ़ के महिला अस्पताल में आए दिन यहां के पुरुष डॉक्टर अभद्रता करते रहते हैं और इसकी शिकायत कई बार शासन स्तर पर भी की गई लेकिन इन डॉक्टरों के सिंडिकेट को अभी तक तोड़ा नहीं जा सका। इससे पूर्व डॉ असलम पैसे को लेकर एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन पेट जीतने के बाद भी रोक दिया था बावजूद इसके इस डॉक्टर के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बाइट: डॉ अमित अग्रवाल सीएमएस महिला अस्पताल आजमगढ़
वायरल वीडियो: ftp से up_agj_7205224_29 may 2019_mahila_hospital नाम से जा रहा।

अजय कुमार मिश्रा आज़मगढ़ 9453766900


ABOUT THE AUTHOR

...view details