उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद, फायरिंग कर की लाखों की लूट

By

Published : Apr 28, 2022, 5:52 PM IST

आजमगढ़ के मेहनगर थाना के दामा नहर पर बदमाशों ने फायर कर डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. इसके साथ ही लैपटॉप, फिंगरप्रिंट, मोबाइल भी लूट ले गये.

etv bharat
अपराधियों के हौसले बुलंद

आजमगढ़ः जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र में लुटेरों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने फायरिंग कर डेढ़ लाख रुपये और लैपटॉप, फिंगरप्रिंट, मोबाइल लूट कर फफार हो गये. आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दामा गांव निवासी जितेश सिंह पुत्र इंद्र देव सिंह उम्र 30 साल धन्नीपुर गांव में जनसेवा केंद्र करीब 3 साल से चलाते हैं.

फिलहाल पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है. इसके साथ ही एक शख्स को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. आज सुबह 10 बजे स्टेट बैंक गोसाई बाजार से 63 हजार रुपये चेक विड्रॉल कराकर 20 हजार रुपये एटीएम से निकाला. जिसके बाद वो घर वापस आकर खाना खाने के बाद शेष घर से पैसा मिलाकर डेढ़ लाख रुपया अमाउंट लेकर जनसेवा केंद्र 11ः30 बजे जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाये पल्सर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गन से फायर किया. लेकिन उनका निशाना मिस हो गया और गोली अगले टायर के चक्के में जा लगी. जिसकी वजह से अगला टायर पंचर हो गया.

अपराधियों के हौसले बुलंद

जितेश सिंह कुछ समझ पाते, बदमाशों ने दूसरी फायरिंग कर दी. इसके बाद उन्होंने केंद्र संचालक के कनपटी पर पिस्टल लगा दी और जितेश के बैद सहित डेढ़ लाख रुपये समेत लैपटॉप, फिंगर प्रिंट और मोबाइल छीन कर धक्षिण दिशा में फरार हो गये.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में मुठभेड़, 10 हज़ार का इनामी बदमाश घायल, एक सिपाही भी घायल.

जिसकी जानकारी 112 नंबर पर थाना प्रभारी को भी दी गई. मौके पर थाना प्रभारी बसंत लाल और क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. पल्सर सवार बदमाश असलहा लहराते हुए दक्षिण दिशा में फरार हो गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details