उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़ में ग्रीनलैंड में बने अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

By

Published : Apr 24, 2022, 9:12 PM IST

आजमगढ़ में रविवार को ग्रीनलैंड पर हुए अवैध कब्जों को बुलडोजर ने ढहा दिया.

आजमगढ़ में ग्रीनलैंड में बने अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
आजमगढ़ में ग्रीनलैंड में बने अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

आजमगढ़ःशहर में रोडवेज बाईपास रोड पर रविवार को ADA के बुलडोजर ने ग्रीनलैंड पर अवैध व अनाधिकृत रूप से बने मकानों को ढहा दिया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा. इस दौरान लोगों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण किसी की एक न चली.

आजमगढ़ विकास प्राधिकरण(ADA) के सचिव बैजनाथ ने बताया कि मास्टर प्लान के अंतर्गत नदी किनारे के ग्रीनबेल्ट क्षेत्र में अवैध रूप से मकानों के निर्माण कराए गए थे. इस संबंध में भवन स्वामियों को ADA की ओर से नोटिसें भी दी गईं थीं. इसके बावजूद चोरी-छिपे निर्माण जारी रहा.

जांच के बाद बुलडोजर बुलवाकर अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. उधर, जिन लोगों के निर्माण गिराए गए उन्होंने एडीए कर्मचारी पर घूस लेने का आरोप लगाया. कहा कि एक कर्मचारी ने एक लाख रुपए लेकर कहा था कि धीरे-धीरे निर्माण करते रहो कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही लोगों ने कहा कि सिर्फ चुनिंदा लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई हो रही है. पक्षपात किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details