उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़: भाजपा नेता व बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 9, 2020, 9:35 AM IST

Updated : Oct 9, 2020, 10:02 AM IST

यूपी के आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र में बाइक सवार 3 बदमाशों ने भाजपा नेता व क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी. बीडीसी की हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है.

भाजपा नेता व बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या
भाजपा नेता व बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या

आजमगढ़: जिले के पवई थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को बाइक सवार 3 बदमाशों ने भाजपा नेता और क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए बाइक सवार हमलावर फरार हो गए. बीडीसी की हत्या के बाद जहां गांव में तनाव की स्थिति बन गई है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस हत्या की वजह और हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भाजपा नेता व बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या.

पवई थाने के जल्दीपुर गांव निवासी अर्जुन यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य थे. पवई बाजार में पतंजली स्टोर की दुकान चलाते थे. वह दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे. पवई-शाहगंज मार्ग पर जल्दीपुर गांव के मोड़ के पास पहुंचते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने अर्जुन को रोक लिया और फिर नमस्ते किया इसके बाद सीने में तीन गोली दाग दी. तीन गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए.

पवई थाना के जल्दीपुर गांव के रहने वाले अर्जुन यादव लगातार दो बार से क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके थे. क्षेत्र पंचायत सदस्य की हत्या की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते घटनास्थल पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया. जहां लोगों में आक्रोश देखने को मिला. एसपी ग्रामीण और सीओ फूलपुर राजेश कुमार दो थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका-मुआयना किया.

Last Updated : Oct 9, 2020, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details