उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बुजुर्ग महिला की तेरहवीं में बुलाई आर्केस्ट्रा पार्टी, जमकर लगे ठुमके

By

Published : Feb 11, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 11:04 PM IST

आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मोहल्ले में 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला की तेरहवीं में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. इसमें बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने कार्यक्रम बंद करा दिया और आयोजकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

तेरहवीं में बार बालाओं के ठुमके
तेरहवीं में बार बालाओं के ठुमके

आजमगढ़: जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मोहल्ले में एक बुजुर्ग महिला की तेरहवीं पर बार बालाओं के नाचने का मामला सामने आया है. 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत के बाद आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में बार बालाओं ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

तेरहवीं में बार बालाओं ने लगाए ठुमके.
बुजुर्ग की तेरहवीं पर हुआ आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम
नरौली की रहने वाली 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला की पिछले दिनों मौत हो गयी थी. मंगलवार को उनकी तेरहवीं थी. तेरहवीं कार्यक्रम में परिजनों ने आर्केस्ट्रा के साथ ही बार बालाओं का डांस भी आयोजित कराया था. बार बालाओं ने अश्लील गानों पर डांस शुरू किया तो बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. नशे में लोगों ने हुड़दंग शुरू कर दिया. अश्लील गानों पर डांस कर रही बार बालाओं पर लोगों ने जमकर रुपये भी लुटाए.
बिना अनुमति के किया कार्यक्रम
हंगामा बढ़ने पर मुहल्लेवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची सिधारी थाने की पुलिस ने कार्यक्रम को बंद करा दिया. इसके साथ ही आयोजकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया धारा-144 के उल्लंघन का मामला प्रकाश में आया है. कार्यक्रम को बंद करा दिया गया था. मामले की जांच की जा रही है. अगर नियम का उल्लंघन मिलता है तो संबंधित आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated :Feb 11, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details