उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़ शराब कांड: अब तक 5 की मौत, 45 का चल रहा इलाज, 7 लोग पुलिस की हिरासत में

By

Published : Feb 22, 2022, 2:54 PM IST

आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल में हुए शराब कांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. आजमगढ़ शराब कांड को लेकर पुलिस ने 7 लोगों को लिया हिरासत में. 4 टीमें गठित कर पुलिस दे रही दबिश.

ETV Bharat
आजमगढ़ शराब कांड

आजमगढ़ःजनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल में शराब कांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. शराब की चपेट में आए लोगों में से 45 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, आईसीयू में भर्ती 6 लोगों में से 5 की स्थिति सामान्य हो गई है. वहीं, एक अभी भी आईसीयू में भर्ती है. अब तक कुल 5 लोगों की मौत होने की पुष्टि जिलाधिकारी ने की है.


आजमगढ़ शराब कांड को लेकर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि कल निजी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया था. अगर कोई ऐसी स्थिति बनती है तो तत्काल मरीजों को निजी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. सेल्समैन समेत 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 4 टीमें गठित कर पुलिस दबिश दे रही है.

आजमगढ़ शराब कांड


जिलाधिकारी ने बताया कि जिन 5 लोगों की मौत हुई है उनके नाम झब्बू सोनकर, रामकरण, रामप्रीत, संतोष और शमीम है. वहीं, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि इसमें कई मुकदमे लिखे गए हैं. 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ हो रही है. घटना में शामिल लोगों के खिलाफ धारा 302 व 60ए एक्साइज एक्ट के तहत केस पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें- बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे पर 25 हजार का इनाम घोषित


बता दें कि बीते दिन घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल कस्बे में चक्काजाम कर दिया. उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने इस मामले में कल लापरवाही बरतने पर 3 आबकारी कर्मियों को सस्पेंड किया गया है. इनमें एक आबकारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह व दो सिपाही सुमन कुमार पांडेय और राजेंद्र प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होने बताया है कि इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details