उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नागिन की मौत के बाद 'इंसाफ' मांगने थाने पहुंचा नाग

By

Published : Oct 20, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 3:21 PM IST

आजमगढ़ के मेंहनगर में नागिन की मौत के बाद एक नाग को थाने पहुंचकर इंसाफ मांगने पहुंच गया. किसी तरह नाग को पकड़कर जंगल में छोड़वाया गया है. नाग की यह कहानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

नागिन की मौत के बाद  इंसाफ मांगने थाने पहुंचा नाग
नागिन की मौत के बाद इंसाफ मांगने थाने पहुंचा नाग

आजमगढ़: नाग-नागिन के बदले की कहानी अब तक किताबों या फिल्मों में देखने को मिलती थी, लेकिन आजमगढ़ जिले के मेंहनगर में नागिन की मौत के बाद एक नाग को थाने पहुंचकर इंसाफ मांगते लोगों ने अपनी आंखों से देखा. किसी तरह नाग को पकड़कर जंगल में छोड़वाया गया है. नाग की यह कहानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का मानना है कि नाग फिर वापस आयेगा और नागिन की मौत का कारण बने लोगों को नहीं छोड़ेगा.

घटना मेंहनगर थाने की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व शनिवार को थाने में फरियादियों की भीड़ जमा थी. उसी दौरान नाग-नागिन का जोड़ा थाने से कुछ दूरी पर मौजूद था. फरियादी थाने में फरियाद के बाद वापस लौट रहे थे उसी दौरान एक फरियादी की बाइक नागिन पर चढ़ गई. दुर्घटना में नागिन की मौत हो गई. इसके बाद नाग बाइक के पीछे भागने लगा. लोगों को लगा कि नाग भाग गया. स्थानीय लोगों ने थाने के पास ही नागिन को दफना दिया. लोगों ने इसे सामान्य घटना समझ लिया.

नागिन की मौत के बाद इंसाफ मांगने थाने पहुंचा नाग

इसे भी पढ़ें-सिपाही का साहस, थाने में फुफकार रहे काले नाग को ऐसे किया काबू

इसी बीच दो दिन पूर्व नाग उस जगह नजर आया जहां नागिन को दफनाया गया था. इससे लोगों में दहशत फैल गई. थोड़ी देर बाद नाग थाने में पहुंच गया और थानेदार के ऑफिस के सामने रास्ते पर ही रुका रहा. कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे मारने की कोशिश की, लेकिन थानेदार ने रोक दिया. किसी तरह नाग को डस्टबिन में डालकर दूर सिवान में छोड़ा गया.

नागिन की मौत के बाद इंसाफ मांगने थाने पहुंचा नाग

घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का कहना है कि नागिन की मौत से नाग गुस्से में है और शायद फरियाद के लिए थाने पहुंचा था.

Last Updated : Oct 20, 2021, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details