उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अयोध्या महोत्सव में परफॉर्म करेंगी सपना चौधरी और शहनाज अख्तर, 24 दिसंबर से शुरू हो रहा उत्सव

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 2:03 PM IST

Ayodhya Mahotsav 2023 : भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व 24 दिसंबर से 10 जनवरी तक 15वां अयोध्या महोत्सव शहर के एक लॉन में आयोजित किया जाएगा. जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या महोत्सव 2023 के शेड्यूल के बारे में जानकारी देते आयोजक हरीश श्रीवास्तव.

अयोध्या: रामनगरी में इस बार "राम जी विराजे मोरे अवध नगरिया" की थीम पर अयोध्या महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. अयोध्या महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे करेंगे. भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व 24 दिसंबर से 10 जनवरी तक 15वां अयोध्या महोत्सव शहर के एक लॉन में आयोजित किया जाएगा. अयोध्या महोत्सव में भव्य राम मंदिर मॉडल भी प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही अयोध्या के विकास पथ पर भी एक दीर्घा बनाई जाएगी. जिसमें कला दीर्घा व कला गांव का निर्माण किया जाएगा. अयोध्या के विकास की एक झांकी भी दिखाई जाएगी.

लोक गायिका सपना चौधरी और शहनाज अख्तर देंगी प्रस्तुतिः अयोध्या महोत्सव के आयोजक हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि विविध संस्कृतियों, लोक कलाओं, परंपराओं के संगम के रूप में ये आयोजन हो रहा है. इसमें तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, जिसमें शास्त्रीय संध्या में पंडित अनुज मिश्रा, लोकरंग कार्यक्रम में सपना चौधरी, लोक अवॉर्ड शो में भोजपुरी गायक वीरेंद्र भारती, सुर संग्राम विजेता डांडिया नाइट में भजन गायिका शहनाज अख्तर, शामे गजल में गजल गायक कुमार सत्यम, शामे अवध में लोक गायिका संजौली पांडे, फैशन नाइट में फेमिना मिस वर्ल्ड नंदिनी गुप्ता मौजूद रहेंगी.

हास्य कवि प्रताप फौजदार की कविताओं से लगेंगे ठहाकेः काव्य कलश में हास्य कलाकार सरदार प्रताप फौजदार, शशिकांत यादव, कमलेश शर्मा, हेमंत पांडे, स्वयं श्रीवास्तव, साक्षी श्रीवास्तव व अरुण द्विवेदी भी शिरकत करेंगे. विशेष जनों को अयोध्या रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा अयोध्या आईडल, अयोध्या इंडिया क्लासिक, मेंस फिजिक और बॉडी बिल्डिंग, मिस्टर मिस एंड मिसेज कल्चर इंडिया, लोक अवॉर्ड शो कला एवं खेल प्रतियोगिता दूर-दूरिया पूजन कन्या पूजन अयोध्या रत्न वितरण कवि सम्मेलन भी आयोजित होंगे.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी 30 दिसंबर को आएंगे अयोध्या, एयरपोर्ट से शुरू कराएंगे फ्लाइट, वंदे भारत ट्रेन भी चलाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details