उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राज ठाकरे 5 जून को पहुंच सकते हैं अयोध्या, मुंबई में लगाए गए पोस्टर

By

Published : May 2, 2022, 11:22 AM IST

Updated : May 2, 2022, 11:47 AM IST

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे अयोध्या दौरे पर 5 जून को जा सकते हैं. इसे लेकर मुंबई में पोस्टर लगाए गए हैं.

ईटीवी भारत
raj thackeray ayodhya tour may be start from may 5 as per posters in mumbai

अयोध्या:महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे अयोध्या दौरे पर 5 जून को जा सकते हैं. इसे लेकर मुंबई में पोस्टर लगाए गए हैं.

मुंबई में राज ठाकरे के पोस्टर

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक कदम और आगे बढ़ाते हुए मुंबई की सड़कों पर 'चलो अयोध्या' का पोस्टर लगाए हैं. इसमें लोगों से जून के महीने में राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा में शामिल होने की अपील की गई. इस पोस्टर में सबसे ऊपर जय श्री राम लिखा है. उसके बाद धर्मांध नाही, मी धर्माभिमानी लिखा है. फिर चला अयोध्या लिखा है. ये पोस्टर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- चंदौली: पुलिस रेड के दौरान युवती की मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड, परिवार ने कहा- पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने 5 जून को अयोध्या जाने की योजना बनाई है. इसमें 10,000 से अधिक मनसे कार्यकर्ताओं के साथ एक दर्जन विशेष ट्रेनों में उन्हें महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से ले जाने के लिए बुक किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :May 2, 2022, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details