लखनऊ :डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr Ram Manohar Lohia Avadh University) अयोध्या का नया कुलपति का प्रोफेसर प्रतिभा गोयल को बनाया गया है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल (Uttar Pradesh Governor and Chancellor Anandi Ben Patel) ने आदेश जारी कर दिया है. प्रोफेसर प्रतिभा गोयल की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले 3 वर्ष की अवधि के लिए की गई है.
प्रोफेसर गोयल स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना (School of Business Studies Punjab Agricultural University Ludhiana) में कार्यरत हैं. ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के लिए बीते 3 महीने से तलाश चल रही थी. डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर पटेल ने नियुक्तियों में अनियमितता का आरोप लगने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन पर आरोप था कि वीसी रहते हुए उन्होंने गलत तरीके से विश्वविद्यालय में आधा दर्जन से अधिक नियुक्तियां कर दी थीं.