उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अयोध्या में इंडोनेशिया की रामलीला का मंचन, राम नगरी को निहार गदगद हुए विदेशी कलाकार

By

Published : Oct 27, 2019, 7:55 PM IST

पिछले 3 दिनों से अयोध्या में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम का छोटी दीपावली के अवसर पर समापन हो गया. इस आयोजन में इंडोनेशिया की रामलीला का मंचन किया गया. इंडोनेशिया की रामलीला और उससे जुड़े मान्यताओं को लेकर ईटीवी भारत के साथ इंडोनेशिया के कलाकार कोकोर्दा पूत्रा ने बातचीत की.

राम नगरी को निहार गदगद हुए विदेशी कलाकार

अयोध्या: पिछले 3 दिनों से जिले में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम का छोटी दीपावली के अवसर पर समापन हो गया. कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से कराए जा रहे इस आयोजन में कुल 6 शैलियों की विदेशी रामलीला का मंचन किया गया, जिसमें इंडोनेशिया की रामलीला भी शामिल है. इंडोनेशिया की रामलीला और ससे जुड़े मान्यताओं को लेकर ईटीवी भारत के साथ इंडोनेशिया के कलाकार कोकोर्दा पूत्रा ने बातचीत की.

राम नगरी को निहार गदगद हुए विदेशी कलाकार.

यह भी पढ़ें: अयोध्या दीपोत्सव: राज्यपाल ने कहा, 'हम ऐसा समाज बनाएं जो कुरीतियों से हो परे'

रामलीला मंचन कलाकार कोकोर्दा पूत्रा का कहना है कि इंडोनेशिया ऐसा देश है जहां इस्लाम को मानने वाले अधिक लोग हैं. इसके बावजूद वहां रामलीला को प्राथमिकता दी जाती है. जो अपनी एक सांस्कृतिक पहचान भी बना चुकी है. उनका कहना है कि इंडोनेशिया समेत अन्य देशों में रामलीला का मंचन मास रामायण के नाम से करते हैं. कलाकार अपनी प्रस्तुति देते समय जब पौराणिक परिधान में होते हैं तो उनमें एक अलग तरीके की एनर्जी दिखती है.

यह भी पढ़ें: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ अयोध्या का भव्य दीपोत्सव

पूत्रा का कहना है कि अयोध्या आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. यहां के लोग और संस्कृति उनके देश से काफी मिलती-जुलती है. माना जाता है कि रामायण का इंडोनेशियाई संस्करण सातवीं शताब्दी के दौरान मध्य जावा में लिखा गया. यहां राजवंश का शासन था. वहीं, इतिहास कारों का मानना है कि रामायण के किष्किंधा कांड में वर्णन है कि कविराज सुग्रीव ने सीता की खोज में पूर्व की तरफ रवाना हुए दूतों को दीप और स्वर्णदीप जाने का आदेश दिया था. आज यह जावा और सुमात्रा द्वीप हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details