उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

परीक्षा से वंचित छात्र ने DM ऑफिस में खाया जहर

By

Published : Jul 23, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 6:01 PM IST

डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र ने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसने आरोप लगाया कि उसने श्रुति लेखक की मांग की थी, जो कि उसे नहीं मिला था. इसकी शितायत उसने जिलाधिकारी से की थी.

etv bharat
योगेंद्र सोनकर

अयोध्या:डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर के गणित विषय की परीक्षा से वंचित करने का आरोप लगाते हुए एक छात्र ने जिला अधिकारी कार्यालय में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उस छात्र का नाम योगेंद्र सोनकर है. वह बहराइच जिले के नानपारा थाना क्षेत्र के रहने वाला है. वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को डीएम कार्यालय से योगेंद्र सोनकर नाम के व्यक्ति को जिला में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि प्राथमीकी इलाज के दौरान पता चला है कि जहर की शक्ति क्षीण थी या फिर उसने खाया ही नहीं था. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि वह गणित की परीक्षा में 3 बार फेल हो चुका है.

इसे भी पढ़ेंःमेरठ में कांवड़ियों ने जमकर किया हंगामा, कांवड़ पर थूकने का आरोप

योगेंद्र ने बताया कि वह डीएलएड 2017 बैच का छात्र है. 5 मई को अयोध्या के एसएसबी इंटर कॉलेज (SSB Inter College) में गणित विषय की परीक्षा थी. आंख से कम दिखाई पड़ने की दशा में निशक्तता प्रमाण पत्र परीक्षा (Disability Certificate Examination) के दिन लेकर पहुंचा और श्रुति लेखक की मांग की. नियम के विरुद्ध होने की वजह बताते हुए केंद्र व्यवस्थापक ने श्रुति लेखक देने से इंकार कर दिया. जिसके कारण वह परीक्षा नहीं दे सका. जिम्मेदार पर कार्रवाई के लिए 24 जून और 13 जुलाई को डीएम से शिकायत की थी. कोई कार्रवाई न होने पर उसने जहर खा लिया. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
Last Updated : Jul 23, 2022, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details