उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

औरैया की महिला में दिखे मंकी पॉक्स के लक्षण, लखनऊ भेजा गया सैंपल

By

Published : Jul 25, 2022, 8:37 PM IST

औरैया में एक महिला में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. महिला का सैंपल लेकर लखनऊ जांच के लिए भेजा गया है.

etv bharat
औरैया जनपद में महिला में दिखे मंकी पॉक्स के लक्षण

औरैयाः जनपद के बिधूना तहसील क्षेत्र में एक सप्ताह से बीमार चल रही महिला में मंकी पॉक्स के लक्षण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सीएमओ के निर्देश पर जिला अस्पताल की टीम ने महिला का सैंपल लेकर लखनऊ भेजा है. महिला को लगातार एक सप्ताह से बुखार आने पर वह प्राइवेट चिकित्सक से इलाज करा रही थी. तबीयत में सुधार नहीं होने पर महिला रविवार को बेला रोड स्थित पूर्व चिकित्साधिकारी के पास दवा लेने गई. यहां डॉक्टर को महिला के शरीर पर छोटे-छोटे पके हुए मंकी पॉक्स जैसे दाग दिखे.

महिला में मंकी पॉक्स के लक्षण दिखने पर जानकारी देते डॉक्टर

बिधूना तहसील क्षेत्र के जवाहर नगर निवासी एक महिला को एक सप्ताह से बुखार आ रहा था. महिला ने कई चिकित्सकों को दिखाने के बाद भी उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद पूर्व चिकित्साधिकारी के पास दवा लेने गई तो उसमें मंकी पॉक्स जैसे लक्षण पाए गए. जिसके बाद पूर्व चिकित्साधिकारी ने संभावित मंकी पॉक्स के लक्षण मानकर यह जानकारी सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव को दी. जानकारी मिलते ही आनन-फानन में सीएमओ के निर्देश पर इलाज के महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-यूपी के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों का समय बदला, जानिए नया शेड्यूल

सीएचसी में जिला अस्पताल के डॉ. सरफराज, डॉ. संकल्प दुबे और एलटी अंकिता त्रिपाठी के सहयोग से महिला के शरीर के पके दानों समेत अन्य सैंपल लिया गया. सीएचसी अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि महिला में संभावित मंकी पॉक्स के लक्षण मिलने पर उनका सैंपल लेकर तत्काल एक स्वास्थ्य कर्मी को केजीएमयू लखनऊ भेजा गया है. महिला को होम आइसोलशन में रहने और किसी के संपर्क में न आने की सलाह दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details