उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

औरैया: बाइक शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान

By

Published : Jan 29, 2020, 11:15 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

यूपी के औरैया में मंगलवार की देर रात शोरूम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग लगने से एजेंसी मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. एजेंसी मालिक ने बताया कि शोरूम में 45 नई गाड़ियां और सर्विस के लिए आई 5 गाड़ियां थीं, जो जलकर खाक हो गईं.

etv bharat
बाइक शोरूम में आग लगने से लाखों का नुकसान.

औरैया: कोतवाली अजीतमल क्षेत्र अंतर्गत मुगल रोड स्थित हीरो के शोरूम में मंगलवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. इस दौरान करीब 45 नई गाड़ियां एवं सर्विस होने को आई 5 गाड़ियां जलकर पूरी तरह से राख हो गईं. दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था. सुबह मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कंट्रोल रूम को जानकारी दी.

  • हीरो मोटरसाइकिल के शोरूम में मंगलवार की देर रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई.
  • आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी एजेंसी संचालक प्रमोद कुमार शुक्ला को दी.
  • सूचना पाते ही एजेंसी संचालक फायर स्टेशन को जानकारी दी.
  • इसके बाद ग्रामीणों और एजेंसी संचालक ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.
  • आग इतनी भीषण थी कि सर्विस सेंटर से शोरूम में पहुंच गई.
  • शोरूम चारों ओर से बंद होने के चलते नगर पालिका प्रशासन ने जेसीबी मशीनें भेजीं.
  • दीवार तोड़कर शोरूम के अंदर लगी आग पर काबू पाए जाने का प्रयास शुरू किया गया.
  • डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और एजेंसी संचालक ने आग पर काबू पाया.
  • आग पर काबू पाए जाने के बाद दमकल की गाड़ी पहुंचीं, तब तक आग ने एजेंसी को पूरी तरह से राख कर दिया था.
  • आंकलन के हिसाब से एजेंसी मालिक ने बताया कि शोरूम में 45 नई गाड़ियां और सर्विस के लिए आई 5 गाड़ियां थीं.
  • इसके अलावा एजेंसी के दस्तावेज सहित अन्य कागजात भी जलकर राख हो गए.

नुकसान का आंकलन अभी किया जा रहा है. जिसका सही आंकड़ा बाद में बताया जाएगा, इसलिए नुकसान का आंकलन अभी पूरी तरह क्लियर नहीं है.
कमलेश नारायण पांडेय,सीओ

इसे भी पढ़ें-बांदा: सड़क पर चलता ट्रक बना आग का गोला, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान

Intro:स्लग--हीरो बाइक के शोरूम में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान।
एंकर-कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के अंतर्गत मुगल रोड पर स्थित हीरो के शोरूम में मंगलवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे उसमें खड़ी करीब 45 नई गाड़ियां एवं सर्विस होने को आई 5 गाड़ियां जलकर पूरी तरह से राख हो गईं।आग के बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची मगर तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका था।सुबह मौके पर पहुँचे सीओ सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कंट्रोल रूम को जानकारी दी।



Body:वीओ--कोतवाली क्षेत्र के हीरो मोटरसाइकिल के शोरूम में मंगलवार की देर रात अचानक शार्ट सर्किट से उसके सर्विस सेंटर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी एजेंसी संचालक प्रमोद कुमार शुक्ला को दी। सूचना पाते ही एजेंसी संचालक फायर स्टेशन को आग लग जाने की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड को जानकारी देने के बाद ग्रामीणों व एजेंसी संचालक ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिए मगर आग इतनी भीषण थी कि सर्विस सेंटर से शोरूम में पहुंच गई। शोरूम चारों से बंद होने के चलते नगर पालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीनें भेजी गई। जिससे दीवार तोड़कर शोरूम के अंदर लगी आग पर काबू पाए जाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व एजेंसी संचालक ने आग पर काबू पा लिया। आग पर काबू पाए जाने के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। मगर तब तक आग ने एजेंसी को पूरी तरह से राख कर दिया था।आंकलन के हिसाब से एजेंसी मालिक ने मौखिख रूप से बताया कि शो रूम में 45 नई गाड़ियां व सर्विस के लिए आई 5 गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इसके अलावा एजेंसी के दस्तावेज सहित अन्य कागजात जलकर राख हो गए। Conclusion:मामले में सीओ अजीतमल कमलेश पांडेय ने बताया कि नुकसान का आंकलन अभी किया जा रहा है जिसका सही आंकड़ा बाद में बताया जाएगा।इसलिए नुकसान का आंकलन अभी पूरी तरह क्लियर नहीं है।

बाइट--सीओ अजीतमल कमलेश नारायण पांडेय।
Last Updated :Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details