उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

औरैया: पड़ोसी से परेशान परिवार ने दरवाजे पर लगाया पलायन का पोस्टर

By

Published : Sep 21, 2020, 8:24 PM IST

यूपी के औरैया जिले में पड़ोसी से परेशान परिवार ने घर के दरवाजे पर पलायन का पोस्टर चस्पा कर दिया है. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने के बजाय उन्हें घर बेचने की हिदायत दी है.

परिवार ने घर के दरवाजे पर लगाया पलायन का पोस्टर.
परिवार ने घर के दरवाजे पर लगाया पलायन का पोस्टर.

औरैया:जनपद में एक परिवार ने अपने घर पर पलायन के पोस्टर लगाए हैं. परिवार का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली भीम सेना की प्रदेश अध्यक्ष उन्हें काफी परेशान करती हैं. इस संबंध में उन्होंने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय घर बेचने की सलाह दे डाली. इसके बाद परिवार ने अपने घर के दरवाजे पर पलायन का पोस्टर चस्पा किया है.

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल औरैया शहर के जालौन रोड पर रहने वाले अनिल शुक्ला ने अपने घर के दरवाजे पर पलायन का पोस्टर लगाया है. उन्होंने पड़ोस में रहने वाली भीम सेना की प्रदेश अध्यक्ष मधु गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि मधु गौतम उनके परिवार को पिछले 8 सालों से परेशान कर रही हैं.

परिवार ने घर के दरवाजे पर लगाया पलायन का पोस्टर.

फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप
अनिल शुक्ला ने बताया कि मधु गौतम ने गली में अवैध कब्जा कर रखा है और वे गली में ही गंदगी फैलाती हैं. वहीं जब अनिल ने इसका विरोध किया तो मधु ने उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट का फर्जी मुकदमा लिखा दिया, जिससे वह बहुत परेशान हैं.

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
अनिल ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस को कई बार शिकायती पत्र दिए, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. अनिल ने बताया कि एसपी से न्याय की गुहार लगाने पर सदर पुलिस जांच के लिए आई थी. इस दौरान अनिल ने पुलिसकर्मियों को अपनी परेशानी बताई तो पुलिस ने उन्हें घर बेचने की हिदायत दे डाली. इससे गुस्साए अनिल ने अपने घर के दरवाजे पर पलायन का पोस्टर चस्पा कर दिया.

पड़ोसी भी हैं परेशान
वहीं इलाके के लोग भी मधु गौतम की दबंगई से परेशान हैं. पड़ोस में रहने वाली उर्मिला यादव ने बताया कि कुछ समय पहले मधु ने उनके बेटे को भी फर्जी मुकदमे में फंसा दिया था. मधु के अत्याचारों से परेशान उर्मिला भी घर बेचकर पलायन को मजबूर हैं.

'बच्चों को देती है गालियां'
इतना ही नहीं एक 10 साल के बच्चे शिवांश पाठक ने भी अपना दर्द बयां करते हुए मधु पर कई आरोप लगाए हैं. शिवांश ने बताया कि जब भी वह घर से निकलता है तो मधु गौतम और उसके सहयोगी गंदी-गंदी गालियां देते हैं. इसके साथ ही मधु शिवांश को घर में बंद कर मारने की बात भी कहती हैं. इसके चलते बच्चों में खौफ है और वे घर से निकलना कम कर चुके हैं.

प्रशासन से मिला कार्रवाई का आश्वासन
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. शीघ्र ही इसकी जांच करवाकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं अपर जिलाधिकारी (न्याययिक) एमपी सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की जो भी समस्या है, उसका जल्द ही निस्तारण किया जाएगा. इसके साथ ही एसडीएम के जरिए जल्द ही सड़क पर कब्जा किए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details