उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

औरैया: पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

By

Published : Sep 5, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया जिले के बिधूना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पीड़ित परिवार ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने परिवार पर थर्ड डिग्री का प्रयोग किया और जबरदस्ती अपने मुताबिक बयान दिलवाया.

पुलिस पर लगा प्रताड़ना का आरोप
पुलिस पर लगा प्रताड़ना का आरोप

औरैया:जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों एक युवक के अपहरण मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने आधी रात में परिवार पर थर्ड डिग्री का प्रयोग किया और जबरदस्ती अपने मुताबिक बयान दिलवाया.

मुख्य बिंदु

  • परिवार ने पुलिस पर लगाया थर्ड डिग्री देने का आरोप
  • पुलिस पर जबरदस्ती अपने मुताबिक बयान दिवाने का लगाया आरोप
    पुलिस पर लगा प्रताड़ना का आरोप

दरअसल, जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में 18 अगस्त को एक युवक का अपहरण हुआ था. जिसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया था. जिसके 5 दिन बाद उसी युवक का शव बिधूना कोतवाली क्षेत्र स्थित पुरहा नदी में संदिग्ध अवस्था में उतराता हुआ मिला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर युवक की मौत का कारण नदी में गिरकर डूबना बताया. वहीं इस मामले में परिजनों ने युवक की हत्या करने की आशंका जताई थी और युवक के अपहरण कर हत्या करने की तहरीर बिधूना कोतवाली में दी थी.

परिवार का आरोप है कि बिधूना पुलिस ने मृतक के परिजनों व पड़ोस के युवकों को रात में उठाकर उन पर थर्ड डिग्री टॉर्चर कर जबरन अपने मन मुताबिक बयान दिलवाने का दबाव बनाया. पुलिस के थर्ड डिग्री से युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं और कइयों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. फिलहाल कोई भी अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details