औरैयाःउत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सोमवार को बिधूना कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने धर्म परिवर्तन के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में मृतक की मां ने आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस 1 लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानें पूरा मामला
दरअसल, बिधूना कोतवाली अंतर्गत बरकापुर गांव निवासी रोहित को सहार थाना निवासी एक किशोरी से प्रेम हो गया था. जिसके बाद शादी के चक्कर में रोहित किशोरी को अपने साथ लेकर चला गया. कुछ समय बाद दोनों वापस घर आ गए. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
औरैया जिले में प्रेम, धर्मपरिवर्तन और सुसाइड हाईकोर्ट से मिली थी जमानत
हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद रोहित का किशोरी पक्ष से विवाद हो गया. किशोरी का पक्ष रोहित का धर्म परिवर्तन करने के बाद शादी होने की शर्त रख दी. इस बात से परेशान रोहित ने बीते शनिवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया. यहां सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. रोहित की मौत के बाद उसकी मां सरोजनी और पिता प्रमोद कुमार ने 6 लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने एक लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
मृतक की मां ने बताया
मृतक रोहित की मां ने पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र के गांव इंदपामऊ निवासी सत्तार खां, सलमान खां, टुल्ली खां, टुन्नी खां, वकील खां व बिधूना निवासी बंटी खां आदि लोगों ने उसके पुत्र रोहित पर धर्म परिर्वतन करने का दबाव बनाया. इसके बाद रोहित की शादी युवती से करने की शर्त रखी. रोहित की मां ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने उसके ऊपर सहार थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया था. इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. रोहित के जमानत पर रिहा होने के बाद किशोरी के परिजन उसके घर आए. यहां चाकू और गड़ासा से धमकी देते हुए कहा कि मुस्लिम बनकर उनकी पुत्री से निकाह कर लो, नहीं तो जान से मार देंगे.
मोबाइल में आत्महत्या करने का वीडियो मिला
मृतक रोहित की मां ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें भी जेल भेजने की धमकी दिए हैं. साथ ही कहा है कि बात ने मानने पर बर्बाद कर देंगे. इस बात से परेशान होकर रोहित ने 18 नवंबर को आत्महत्या करने का वीडियो उसकी मोबाइल में मिला. वीडियो में रोहित ने धर्म परिवर्तन न करने पर मजबूरी में आत्महत्या करने की बात कह रहा है.
पुलिस ने बताया
इस पूरे मामले में एसपी चारू निगम ने बताया कि आत्महत्या करने वाले रोहित के खिलाफ बीती 6 सितंबर को सहार थाना में एक मुकदमा लिखा गया था. जिसमें युवक जेल भी गया था. अभी कुछ दिन बाद युवक जमानत पर छूटा था. युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. रविवार को उसकी सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा शुरू: लाखों श्रद्धालुओं पहुंचे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यह भी पढ़ें- चार साल की बच्ची से 24 साल के युवक ने किया रेप, प्राइवेट पार्ट से बह रहा था खून, हालत नाजुक