उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अमरोहा: छोटे भाई ने गड़ासे से बड़े भाई की गर्दन काटकर की हत्या

By

Published : Aug 16, 2020, 2:09 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

murder in amroha
अमरोहा में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या.

अमरोहा: जिले में एक बार फिर खून के रिश्ते कलंकित हो गए. थाना आदमपुर क्षेत्र में छोटे भाई ने बड़े भाई की गड़ासे से गर्दन काटकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या है पूरा मामला
मामला थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव पौरारा का है. यहां के रहने वाले रामकेश की गांव में ही दुकान है, जिस पर कब्जा करने के उद्देश्य से छोटे भाई भगवान दास ने सामान रखना शुरू कर दिया. रामकेश ने इसका विरोध किया. इस पर छोटे भाई भगवान दास ने रिश्तों को कलंकित करते हुए बड़े भाई रामकेश की गर्दन पर गड़ासे से प्रहार करते हुए उसको मौत के घाट उतार दिया.

ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. आनन-फानन में चौकी इंचार्ज अमित कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर आदमपुर थाना अध्यक्ष पंकज वर्मा भी मौके पर पहुंचे.

थानाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि गांव में बनी दुकान को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था, जिसको लेकर भगवान दास ने रामकेश की गर्दन काट कर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही हत्या में प्रयोग किया गया ईख काटने वाला गड़ासा भी बरामद कर लिया है. आरोपी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अमरोहा: कार सवार बदमाशों ने किया झोलाछाप डॉक्टर का अपहरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details