उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में नफरत फैलाने वाले जुड़ रहे

By

Published : Dec 28, 2022, 3:04 PM IST

अमरोहा पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं इस खबर में.

यह बोले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह.
यह बोले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह.

अमरोहाः जिले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh in Amroha) ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में ऐसे लोग जुड़ रहे हैं जिन्होंने देश में नफरत फैलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि होता है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न इतिहास का अध्ययन करते हैं और न ही अपनी पार्टी के इतिहास का. इंदिरा गांधी को गूंगी गुड़िया कहने वाले वाले उन्हीं की पार्टी के लोग थे. राहुल गांधी शायद यह बात भूल गए हैं. कांग्रेस में जब इनको जिम्मेदारी दी गई थी तब शायद यह भूल गए थे. वह राहुल गांधी को पप्पू और दादी इंदिरा गांधी को गूंगी गुड़िया कहे जाने के सवाल के जवाब में बोल रहे थे.

यह बोले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह.

उन्होंने सलमान खुर्शीद को लेकर भी कहा कि कौन किस रास्ते पर चल रहा है इसका फैसला जनता करेगी. लोकतंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि है. कांग्रेस पार्टी का हर प्रदेश से सफाया होता जा रहा है. यह जनता का जनादेश है. इसे स्वीकारना होगा. अब कोई व्यक्ति हताश होकर कुछ कहता है तो उसे कितनी संजीदगी और गंभीरता से सुना जाना चाहिए यह सोचने वाली बात है. उन्होंने कहा कि कहने को तो ये भारत जोड़ो यात्रा है लेकिन इसके साथ जो लोग जुड़ रहे हैं उन्होंने हमेशा देश में नफरत फैलाई है. बीजेपी के प्रवक्ताओं ने यह पहले ही कही थी भारत जोड़ो यात्रा में ऐसे लोग जुड़े हैं जिन्होंने हमेशा नफरत फैलाई है. इस लिहाज से यह भारत जोड़ो यात्रा है या फिर नफरत जोड़ने की. वहीं, अमरोहा आगमन पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का पार्टी का पदाधिकारियों ने स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस का कारनामा, दारोगा ने राइफल की नली में डाल दी गोली, DIG हुए लोटपोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details