उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

तेज रफ्तार बस और कार की टक्कर, घायल हुआ ड्राइवर

By

Published : Mar 7, 2022, 1:24 PM IST

अमरोहा में हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. कार और बस की जोरदार टक्कर में ड्राइवर घायल हो गया. रजबपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में जुट गई है.

ETV Bharat
तेज रफ्तार का कहर

अमरोहा:जिले में हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक कार और बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार युवकों को बाहर निकाला. गंभीर रूप से घायल कार चालक को उपचार के लिए जिला सीएचसी में भर्ती कराया गया. उधर, रोडवेज चालक एक्सीडेंट होते ही मौके से फरार हो गया. बस में बैठे कुछ यात्रियों के भी घायल होने की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- सात वर्षीय बालक के साथ उसके पड़ोसी ने किया कुकर्म...


एसएसआई रजबपुर उमेश गुप्ता ने बताया कि रजबपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर बचाव और राहत कार्य में जुट गई है. हाईवे को सुचारू कराने के लिए क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटाया गया. ड्राइवर को छोड़ कार सवार अन्य लोगों को मामूली चोट आई है. थाना रजबपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर बचाव और राहत कार्य में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details