उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अमरोहाः किशोरी से छेड़छाड़ मामले में इंस्पेक्टर समेत 7 पर FIR, जानें क्या है मामला

By

Published : Apr 12, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 2:55 PM IST

fir
fir

13:31 April 12

किशोरी से छेड़छाड़ मामले में इंस्पेक्टर समेत 7 पर FIR

अमरोहाःजिले के बछरायूं थाने में पूर्व में रहे इंस्पेक्टर समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. किशोरी से छेड़छाड़ मामले में पीड़िता की मां ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. मामला जनपद अमरोहा के थाना पश्चिमी क्षेत्र का है. गांव में रहने वाले एक युवक ने एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ की थी. इसके बाद पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची तो तैनात इंस्पेक्टर पंकज वर्मा ने किशोरी से अकेले में पूछताछ करने की बात कही. इस दौरान युवती से छेड़छाड़ की.

न्याय के लिए किशोरी व पीड़िता की मां ने हार नहीं मानी. मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष अवधेश कुमार सिंह ने 6 अप्रैल को प्रकरण को देखते हुए बछरायूं के तत्कालीन इंस्पेक्टर पंकज वर्मा एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष हरपाल सिंह चौहान समेत सात लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की.

यह भी पढ़ें- काली मंदिर का महंत युवक के साथ कुकर्म के प्रयास में गिरफ्तार

गौरतलब है कि किशोरी की मां ने जब इसकी आवाज उठाई तो इंस्पेक्टर ने किशोरी को घर से गायब करवा दिया. इसके बाद महीनों तक किशोरी को किसी राज्य के बालिका गृह लखनऊ भेज दिया गया. किशोरी किसी तरह वहां से निकली और अपनी मां को पूरी व्यथा बताई. दोनों न्यायधीश की शरण पहुंचे जिसके बाद यह कार्रवाई हो पाई.

इस पूरे मामले में अमरोहा पुलिस अधीक्षक पूनम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में इंस्पेक्टर पंकज वर्मा पर युवती को छेड़ने के मामले में अन्य सात लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही अन्य जनपद से इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Apr 12, 2022, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details