अमरोहा:जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के चोबरिया और इकोंदा मार्ग पर जंगल से भाग रहे चेन स्नेचिंग लुटेरे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने आरेपी के पैर पर गोली मार दी. पुलिस की गोली से शातिर बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से लूट की चेन, अवैध तमंचा और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया. पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जोया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.
अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि डिडौली कोतवाली क्षेत्र से चेन स्नेचिंग करके भाग रहे मजूर अहमद को डिडौली कोतवाली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ चोबरिया और इकोंदा मार्ग के जंगल में जलिया पर पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान शातिर बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने पैर पर गोली मारकर चेन स्नैचिंग के आरोपी मंजूर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है.