उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा पुलिस और चेन स्नैचर्स के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

अमरोहा में इकोंदा मार्ग पर जंगल से भाग रहे चेन स्नेचिंग लुटेरे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बदमाशों के पैर में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया.

etv bharat
अमरोहा पुलिस और चेन स्नैचर्स के बीच हुई मुठभेड़

By

Published : May 31, 2022, 3:08 PM IST

अमरोहा:जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के चोबरिया और इकोंदा मार्ग पर जंगल से भाग रहे चेन स्नेचिंग लुटेरे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने आरेपी के पैर पर गोली मार दी. पुलिस की गोली से शातिर बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से लूट की चेन, अवैध तमंचा और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया. पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जोया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि डिडौली कोतवाली क्षेत्र से चेन स्नेचिंग करके भाग रहे मजूर अहमद को डिडौली कोतवाली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ चोबरिया और इकोंदा मार्ग के जंगल में जलिया पर पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान शातिर बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने पैर पर गोली मारकर चेन स्नैचिंग के आरोपी मंजूर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े-पैसों का लालच देकर कराते थे धर्म परिवर्तन, दो गिरफ्तार

इस मुठभेड़ में डिडौली कोतवाली पुलिस का सिपाही नासिर अली भी बदमाश की गोली लगने से घायल हो गया. दोनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अमरोहा पुलिस बदमाशों को लेकर एक्शन मोड में आ गई है. जब से अमरोहा पुलिस अधीक्षक का चार्ज विनीत जायसवाल ने संभाला है तबसे बदमाशों के साथ पुलिस की कई मुठभेड़ हो चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details