अमरोहाः गजरौला नेशनल हाईवे पर ट्रक और ईको कार की आमने-सामने से भिड़त हो गई. ईको कार में बैठे दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उन्हें नाहर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि एसआई दिल्ली के थाना हरीनगर में तैनात था.
बता दें, कि सोमवार को शाम 4:00 बजे मुरादाबाद से दिल्ली जा रही ईको कार में गजरौला नेशनल हाईवे-9 भानपुर फाटक के पास दिल्ली की तरफ से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें सवार दारोगा की मौके पर मौत हो गई. ईको कार में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिन्होंने इसकी सूचना नजदीकी गजरौला चौपला पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गजरौला सीएचसी भिजवाया, जहां पर डॉक्टर ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए नाहर सेंटर रेफर कर दिया.
सड़क हादसा: अमरोहा में हुई ट्रक और ईको कार की भिड़ंत, दारोगा की मौके पर मौत, चार घायल
अमरोहा जिले में गजरौला नेशनल हाईवे पर ट्रक और ईको कार की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. ईको कार में बैठे दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
गजरौला नेशनल हाईवे
पढ़ेंः ट्रक की चपेट में आने से दो की मौत, परिजनों में कोहराम
मृतक दारोगा सुभाष चंद्र दिल्ली में तैनात हैं. सोमवार को वे मुरादाबाद से दिल्ली को जा रहे थे. सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद उनका शव गजरौला सीएचसी भिजवाया गया, जहां पर पुलिस ने मृतक दारोगा के परिजनों को सूचना दे दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप