उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पशुओं को आवारा छोड़ना पड़ा महंगा, 26 लोगों पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Dec 27, 2020, 7:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पशुओं को आवारा छोड़ने पर 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा पशु चिकित्साधिकारी ने दर्ज कराया है.

case registered against 26 people in amroha for releasing cattle
अमरोहा में 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

अमरोहा :जनपद के थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव ढवारसी में गुरुवार को चार गांवों के लोगों ने आवारा पशुओं को सरकारी स्कूलों में बंद कर दिया. भनक लगते ही अफसरों में हड़कंप मच गया. एसडीएम व पशुपालन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाकर पशुओं को मुक्त कराया. पशु छोड़ने वाले 26 लोगों के खिलाफ पशु चिकित्साधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव आदमपुर, बीझलपुर और शीतलासराय के ग्रामीणों ने गुरुवार को बेसहारा पशुओं को प्राथमिक विद्यालयों में बंद कर दिया. ग्रामीणों ने अधिकारियों को गोवंश पशुओं के विद्यालय में बंद होने की सूचना दी. मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी विजय शंकर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्रजवीर सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक आदमपुर पंकज वर्मा ने तीनों गांव के प्राथमिक विद्यालयों में बंद गोवंश पशुओं को छुड़वा दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि पशुओं को गोशाला छोड़ा जाए. उधर विकासखंड हसनपुर के प्राथमिक विद्यालय पुटसल में भी पशुओं को बंद कर दिया गया. बाद में ग्रामीणों ने शाम के समय पशु खोल दिए.

26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्रजवीर सिंह ने बताया कि पशुपालकों ने अपने-अपने घरों से पशुओं को लाकर बंद किया था. इसलिए वह अपने पशुओं को खुद ले गए. थाना प्रभारी पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि गंगेश्वरी के पशु चिकित्साधिकारी तेजपाल सिंह की तहरीर पर बीझलपुर के 19 और आदमपुर के 7 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि बुधवार को भी आदमपुर के ग्रामीणों ने पशुओं को स्कूल में बंद करा दिया था. बाद में पशुपालन विभाग की टीम पशुओं को सांथलपुर की गोशाला ले जा रही थी कि ग्रामीणों ने विरोध कर दिया. करीब 13-14 पशुओं को ब्रह्माबाद की गोशाला में लाया गया.

इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बीझलपुर के लाल सिंह पुत्र नेकपाल सिंह, शंकर पुत्र भान सिंह, सतपाल पुत्र सूरजी, राजवीर पुत्र भूप सिंह, बाबू पुत्र मुरारी, विनोद पुत्र नानक, उमेदी पुत्र केवल, खेम चंद्र पुत्र सुक्खी, मूलचंद पुत्र जसवंत, खरगी पुत्र गंगा सहाय, चोखे पुत्र खेमी, रामचंद्र पुत्र गंगा सहाय, जगदीश पुत्र बनारसी, बलवीर पुत्र हरदेव, किशनपाल पुत्र आल्हा, गुड्डू पुत्र धर्मपाल, पप्पू पुत्र बलवीर, विजयपाल पुत्र मुरारी, नसरुद्दीन पुत्र मौहम्मद्दीन सैफी और आदमपुर के निरंजन पुत्र बुद्धा, जयपाल पुत्र खेतल, अरविंद पुत्र विजयपाल, चरनसिंह पुत्र हरदयाल, हरदेव पुत्र मुन्नू, श्यामलाल पुत्र बुद्धा और गोपाल पुत्र जयसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसडीएम ने पशु छोड़ने वालों पर दिए कार्रवाई के आदेश

हसनपुर एसडीएम विजय शंकर ने बीडीओ, पशु चिकित्साधिकारी, थाना प्रभारियों व राजस्व निरीक्षकों को पत्र जारी किया है. कहा गया है कि ग्रामीण अपने पालतू पशुओं को खुला छोड़ रहे हैं. बीझलपुर, आदमपुर व शीतलासराय की घटना का जिक्र करते हुए निर्देशित किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, जो पशुओं को आवारा छोड़ रहे हैं. संबंधिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए. एसडीएम ने बताया कि इस संबंध में पत्र जारी कर कड़ी हिदायत दी गई है. इसके बाद शायद अब लोगों को समझ आ जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details