उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे पर चला बाबा का बुलडोजर

By

Published : Jul 16, 2022, 4:29 PM IST

अमरोहा के जेवडा गांव में जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे पर बुलडोजर चलवा दिया.

etv bharat
सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त

अमरोहा:अवैध निर्माण के खिलाफ बाबा के बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी के चलते जनपद के हसनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जेवडा गांव में शनिवार को सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध मदरसे पर प्रशासन का बुडोजर चला और जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया.

अमरोहा के डीएम बीके त्रिपाठी को सरकारी जमीन पर मदरसा बनाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक्शन में आए डीएम और एसपी ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई के आदेश दिए. इसी कड़ी में जनपद के हसनपुर क्षेत्र में स्थित गांव जेवडा में प्रशासन के आदेश पर एसडीएम और सीओ भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और सरकारी जमीन पर बने मदरसे पर बुलडोजर चला दिया.

एसडीएम सुधीर कुमार ने दी यह जानकारी.

यह भी पढ़ें- फर्नीचर के पैसे मांगने पर दबंग SDM ने व्यापारी के घर पर चलवाया बुलडोजर

वहीं, एसडीएम सुधीर कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने अवैध तरीके से यहां पर मदरसे का निर्माण किया था. यहां पर नमाज पढ़नी शुरू कर दी थी, जिसकी सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए इस बिल्डिंग को ढहा दिया गया है. साथ ही इसके जिम्मेदारों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details