उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीएम योगी और रामचरित मानस पर युवक ने की अभद्र टिप्पणी, दारोगा की तहरीर पर केस दर्ज

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 9:36 PM IST

अमेठी में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति, सीएम योगी, रामचरित मानस ((Indecent Comment on Ram charit Manas) और अमेठी के कुछ अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी (Indecent Comment on CM Yogi) की. इस मामले में आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सीएम योगी और रामचरित मानस पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर केस दर्ज

अमेठी: सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति, सीएम योगी, राम चरितमानस सहित अमेठी एसडीएम पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने पर प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया. एसआई की तहरीर पर पुलिस ने संग्रामपुर थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ एक तरफ अमेठी में बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ एक युवक ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति, यूपी सीएम, रामचरित मानस और अमेठी एसडीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी. पोस्ट वायरल होते ही तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. पोस्ट करने वाला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा बाजार का निवासी बताया जा रहा है.

संग्रामपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शरद चंद्र मिश्र ने युवक के खिलाफ तहरीर दी. उन्होंने बताया कि सोमवार रात जांच के सिलसिले में ठेंगहा बाजार गए हुए थे. इसी बीच उन्हें बाजार में जानकारी हुई कि गांव के रहने वाले एक व्यक्ति शिवप्रसाद रामदेव निर्मल द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस, राष्ट्रपति, सीएम योगी और अमेठी एसडीएम के खिलाफ काफी अभद्र टिप्पणी की गई है. मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है.

दारोगा शरद चंद्र मिश्र ने तत्काल इसकी तहरीर संग्रामपुर थाने में दी. इसके बाद आरोपी युवक शिव प्रसाद रामदेव निर्मल के खिलाफ धारा 500, 504, 509 (ख) और सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है. आरोपी का वर्तमान और स्थायी पता नवाबगंज गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज बताया जा रहा है, जबकि आरोपी संग्रामपुर थाने के ठेंगहा बाजार का मूल निवासी है.

पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने बताया कि शिव प्रसाद रामदेव निर्मल द्वारा ट्वीटर अकाउंट पर राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और अमेठी के कुछ अधिकारियों के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई है. इसे लेकर संग्रामपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें:Swami Prasad Maurya को हाईकोर्ट से झटका, रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के मामले में चलेगा मुकदमा

यह भी पढ़ें:Cabinet Meeting : आजम खान को एक और बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट से जमीन वापस लेगी योगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details