उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अमेठी में अग्निवीर रैली में आए युवाओं को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने परोसा भोजन, बोली-रामजी कल्याण करें

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 7:26 AM IST

अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने आए युवाओं को भोजन परोसा.

Etv Bharat
Etv Bharat

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अग्निवीरों को परोसा खाना.

अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार देर शाम अमेठी में चल रही अग्नि वीर भर्ती रैली में आए हुए अभ्यर्थियों से मुलाकात करने अम्बेडकर स्टेडियम पहुंची. यहां उन्होंने अग्निवीर अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके पूर्व उन्होंने राजेश अग्रहरि द्वारा लगाए गए निःशुल्क भोजन स्टाल पर अग्निवीर अभ्यर्थियों को अपने हाथों से भोजन परोसा. सांसद के हाथों से भोजन पाकर अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में हैं. अन्य कार्यकमों में हिस्सा लेने के बाद स्मृति ईरानी का काफिला गुरुवार को देर शाम अम्बेडकर मैदान पहुंचा. यहां उन्होंने अग्निवीर भर्ती रैली में आए अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने अग्निवीर अभ्यर्थियों को शुभकामना दी.

उन्होंने कहा कि अग्निवीर भारती में देश सेवा के लिए आए हुए नौजवानों का जिन्होंने सहयोग किया उनके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. उन्होंने कहा कि जो नौजवान देश सेवा के संकल्प के साथ आए है उनको बहुत बहुत शुभ कामना. प्रभु आप सबकी मनोकामना पूर्ण करें ऐसी हमारी प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है.

बता दें कि अमेठी में 19 दिसंबर से लगातार अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 1000 युवा शामिल होने आ रहे हैं. उनके भोजन, नाश्ते, पानी और ठहरने की व्यवस्था समाजसेवी राजेश अग्रहरी द्वारा निशुल्क रूप से की गई है.

ये भी पढ़ेंः अंगूठा छाप हाजिरी: घंटों लेट ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती, CM योगी के पैंतरे से मौज-मस्ती खत्म

ये भी पढ़ेंः अब महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा अयोध्या का एयरपोर्ट, उद्घाटन से 48 घंटे पहले तय हुआ नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details