अमेठीः अपर्णा यादव ने अमेठी के तिलोई विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर नेता जी का आदेश हुआ, तो हम तिलोई से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उनके इस बयान से अमेठी की राजनीति में अहम मोड़ आ गया है.
अमेठी में आज सपा मुखिया मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में ही संकेत दिया कि अमेठी जिले के तिलोई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. उन्होंने कहा कि अहोरवा भवानी धाम से दर्शन करके आ रही हूं. माता जी का आशीर्वाद कभी खाली नही जाता है. आगे उन्होंने कहा कि साहित्य और कला की स्थली पर कला के क्षेत्र में बात करते तो और भी बेहतर होता. लेकिन चुनाव के मौसम में आप लोग चुनावी बातें सुनने आए हैं. इसलिए हम चुनाव की बात ही करेंगे.
तिलोई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं अपर्णा यादव मलिक मोहम्मद जायसी की जन्मस्थली से उन्होंने बिना नाम लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि कोई भी कानून इतनी जल्दी न तो बनते ही हैं और न ही वापस लिए जाते हैं. जो कृषि कानून वापस लिए गए वह समाजवादियों की देन है. आज किसान खुश है. उन्होंने डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा और कहा कि इसी स्पीड में डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ते रहेंगे तो मुझे अगली बार साईकिल यात्रा लेकर आनी पड़ेगी. उन्होंने सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि महिलाओं को चूल्हे के बदले सिलेंडर देने की शुरुआत सपा सरकार ने ही किया था. हम लोग गरीबों को योजनाएं देते हैं, उसका पोस्टर नहीं छपाते हैं. आगे उन्होंने 2022 में अखिलेश के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी बोले- अब तक भाई-बहन और बुआ-बबुआ की जोड़ी कर क्या रही थी...पढे़ं पूरी खबर
आपको बताते चलें कि अपर्णा यादव के दौरे से अमेठी में तमाम प्रकार के कयास लगने शुरू हो गए हैं. लोगों ने उन्हें तिलोई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मांग की. इसके पूर्व श्रीमती यादव विधान सभा तिलोई स्थित मां अहोरवा भावनी धाम में दर्शन कर मन्नत मांगी. यह सिद्ध पीठ लोगों के आस्था का केंद्र है. यहां प्रतिदिन लोग अपनी मुराद लेकर माता के दर्शन के लिए आते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप