उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह समेत 23 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त

By

Published : Oct 8, 2022, 1:53 PM IST

अमेठी जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी के राजा संजय सिंह समेत 23 लोगों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया है. गौरतलब है कि प्रशासन ने 2 से अधिक शस्त्र लाइसेंस धारकों के खिलाफ ये कार्रवाई की है.

डॉ. संजय सिंह.
डॉ. संजय सिंह.

अमेठी:जिला प्रशासन ने 2 से अधिक शस्त्र लाइसेंस धारकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 लोगों का लाइसेंस निरस्त कर दिया है. प्रशासन की इस कार्रवाई की जद में पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी के राजा संजय सिंह भी आए हैं. इनके अतरिक्त जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा देवी के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त हुए हैं.

दरअसल, शासन के निर्देश पर जिला अधिकारी द्वारा पूर्व में निर्देशित किया गया था कि जिनके पास 2 से अधिक शस्त्र लाइसेंस है. वे लोग अपने एक शस्त्र लाइसेंस जमा करवा दें. चेतावनी देते ये भी कहा गया था कि जो लोग इसका पालन नहीं करेंगे. उनका शस्त्र निरस्त कर दिया जाएगा. नोटिस देने के बाद भी जिन लोगों ने अपना लाइसेंस नहीं जमा किया. जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के 23 लोगों का शस्त्र निरस्त कर दिया है.

जिला प्रशाशन कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 2 से अधिक शस्त्र लाइसेंस रखने वाले 23 लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं. जनपद में 2 से अधिक शस्त्र लाइसेंस रखने वाले लाइसेंस धारकों में क्रमश: अरुण कुमार सिंह पुत्र जगदंबा सिंह निवासी ग्राम कंसापुर थाना संग्रामपुर, डॉक्टर संजय सिंह पुत्र राजा रणंजय सिंह निवासी जंगल रामनगर थाना अमेठी, श्यामा देवी पत्नी गया प्रसाद निवासी जंगल रामनगर थाना अमेठी, उदय शंकर पुत्र राम किशोर सिंह निवासी जंगल रामनगर थाना अमेठी, मिथिलेश कुमारी पुत्री नरसिंह बहादुर निवासी जंगल रामनगर थाना अमेठी, सुरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र विक्रमादित्य सिंह निवासी रायपुर फुलवारी थाना अमेठी, पवन कुमार सिंह पुत्र श्री नरसिंह बहादुर निवासी महमूदपुर थाना अमेठी, नरेंद्र कुमार मिश्र पुत्र स्वर्गीय बलभद्र प्रसाद मिश्र निवासी निकट इलाहाबाद बैंक थाना अमेठी.

विकास सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी कस्बा तिलोई थाना मोहनगंज, इस्माइल पुत्र मोहम्मद रजा निवासी पुरे टुन्नी मजरे नवावां थाना मोहनगंज, राजेश सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी कस्बा तिलोई थाना मोहनगंज, शकील अहमद पुत्र हुसैन निवासी सातन पुरवा थाना शिवरतनगंज, सुरेंद्र बहादुर सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह निवासी पुरे सर्वजीत बाजार मजरे सिंहपुर थाना शिवरतनगंज, सिराज अहमद पुत्र मो. रफीक निवासी नया पुरवा बाहरपुर थाना बाजार शुकुल, हारून खां पुत्र नौशाद खां निवासी मरदानपुर थाना बाजार शुकुल, सगीर अहमद पुत्र मोहम्मद जहीर खान निवासी पूरे मल्लाह बनभरिया कठौरा थाना कमरौली, शमीम अहमद पुत्र मोबीन अहमद निवासी नियावां थाना कमरौली, अमरावती पत्नी पवन कुमार सिंह निवासी महमूदपुर थाना अमेठी, यज्ञ नारायण उपाध्याय पुत्र भुलईराम निवासी ग्राम हिम्मतगढ़ थाना अमेठी, घनश्याम चौरसिया पुत्र केदार नाथ चौरसिया निवासी ताला थाना अमेठी, चंद्रमा देवी पत्नी राजेश कुमार अग्रहरी निवासी वार्ड नंबर 7 रायपुर फुलवारी थाना अमेठी, राजेश कुमार अग्रहरी पुत्र राघव राम अग्रहरी निवासी रायपुर फुलवारी थाना अमेठी, इंद्रमणि सिंह पुत्र चिंतामणि सिंह निवासी करपिया थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं.

इसे भी पढे़ं-मोदी ने किया जनता का अहित, कांग्रेस की होगी अगली सरकार- संजय सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details