उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अम्बेडकरनगर: पुलिस मुठभेड़ में टॉप-10 बदमाश और उसका भाई गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

उत्तर प्रदेश की अम्बेडकरनगर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों शातिर भाई साल 2018 में जुरगाम मेहंदी हत्याकांड में शामिल थे.

ambedkar nagar news
पुलिस मुठभेड़ में 2 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार.

अम्बेडकरनगर: अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में जनपद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. देर रात हुए एनकाउंटर में पुलिस ने जिले के टॉप-10 सूची में शामिल हिस्ट्रीशीटर बदमाश और उसके एक भाई को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल भी हुआ है, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गिरफ्तार किया गया बदमाश रिजवान वर्ष 2018 में हंसवर थाना क्षेत्र में हुए जुरगाम मेहंदी दोहरे हत्याकांड में कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था. हंसवर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में बदमाश का एक भाई रेहान भी पकड़ा गया है. रेहान नाम का यह अपराधी रिजवान का सगा भाई है. रेहान भी जुरगाम मेंहदी हत्याकांड में शामिल था.

दरअसल, थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह सेमरा मानपुर गांव के पास वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान मोटर साइकिल से आ रहा मुंडेरा निवासी रिजवान अपने भाई रेहान के साथ पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की. सोमवार की देर शाम सेमरा नसीरपुर गांव के निकट पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में शातिर बदमाश रिजवान को दबोच लिया गया, जबकि रेहान फायरिंग करता हुआ भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया.

दोनों को खान मुबारक का निकट सहयोगी बताया जाता है. खान मुबारक को प्रदेश सरकार की तरफ से जारी की गई 33 माफियाओं की सूची में शामिल किया गया है. बदमाशों के पास से दो तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. फिलहाल घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

सीओ अमर बहादुर ने बताया कि रिजवान वर्ष 2018 में जुरगाम मेहंदी डबल मर्डर केस में माफिया खान मुबारक के साथ जेल जा चुका है. इसका नाम जिले के टॉप-10 बदमाशों की सूची में शामिल है और यह हंसवर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है. पुलिस ने घेराबंदी की तो इसने फायर कर दिया, जवाबी कार्रवाई के दौरान इसके पैर में गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated :Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details