उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अंबेडकरनगर: भाई ही भाई पर हुआ हमलावर, हालत गंभीर

By

Published : Apr 7, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में मामूली विवाद में दो सगे भाइयों के बीच जमकर चाकूबाजी और पत्थरबाजी हुई. इसमें दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आई. दोनों को गंभीर स्थिति में जहांगीर सीएचसी पहुंचाया गया.

अंबेडकरनगर में भाई ने भाई पर हमला किया.
अंबेडकरनगर में भाई ने भाई पर हमला किया.

अंबेडकरनगर: जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में तार खींचने के विवाद को लेकर दो सगे भाई आपस में भिड़ गए. एक दूसरे पर हमलावर हो गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से चाकूबाजी और ईट पत्थर से हमले होने लगे.

इसमें दोनों भाइयों को काफी चोटें आईं. गंभीर हालत में दोनों को जहांगीरगंज सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के फत्तेपुर खास गांव का है, जहां पर तार खींचने के विवाद को लेकर दो सगे भाई गुड्डू व हंसराज आपस में भिड़ गए. इसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया. दोनों भाइयों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की और चाकू से हमला कर दिया.

हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. गंभीर हालत में दोनों को जहांगीरगंज सीएससी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि तार खींचने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-अंबेडकरनगरः बेबस गरीबों का सहारा बनी मुस्लिम युवाओं की टीम, इंसानियत के आगे फीकी पड़ी मजहब की लकीर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details