अलीगढ़:जिले में रविवार सुबह थाना में रंजिश को लेकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि छह लोग घायल हो गए. वहीं, इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष पड़ोसी हैं और चोरी के आरोपियों की तलाश में गई पुलिस के सामने ही जमकर फायरिंग हो गई. इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के गांव मूसेपुर में रविवार को दो पक्षों के बीच चली आ रही आपसी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष हो गया. एक दिन पहले भूरी सिंह के बेटे की कपड़े और जूतों की दुकान में पांच लाख रुपये की चोरी हुई थी. इसमें दुकान स्वामी टिंकू ने गांव के पूर्व प्रधान पक्ष समेत तीन लोगों पर चोरी की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. चोरी के आरोप के चलते रविवार की सुबह पूर्व प्रधान पक्ष ने दुकानदार पर कई राउंड फायरिंग कर दी. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे भी चले और पथराव भी हुआ. घटना में एक युवती राधा और उसके पिता भूरी सिंह दुकान स्वामी की मौत हो गई.
पीड़ित पक्ष की अंजू ने बताया है कि पुलिस ने पैसा लेकर आरोपियों को छोड़ दिया. पीड़ित ने बताया कि पड़ोस के देवेंद्र, राजू, ललित, लल्लू, जीतू ने हमला बोल दिया और असलहों से उसके घर पर फायरिंग कर दी. इसमें पिता भूरी सिंह और उनकी बेटी राधा की मौत हो गई. वहीं, घटना में छह लोग घायल हो गए. बता दें कि गिरफ्तार लोगों में देवेंद्र, ओम प्रकाश, राम सिंह, रवि, भूपेंद्र शामिल हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पड़ोसियों के बीच में विवाद हो गया था और मौके पर पुलिस पहुंची थी.