उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: 27 अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाई

By

Published : Jul 4, 2021, 1:49 PM IST

अलीगढ़ शराब कांड में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने थाना खैर, पिसावा व जवां में चार्जशीट किए किए 27 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की है. अब तक शराबकांड में 29 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. जिसमें 82 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

अलीगढ़ शराब कांड.
अलीगढ़ शराब कांड.

अलीगढ़:अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड में बीते महीने जिले के अगल-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 100 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी. पुलिस ने थाना खैर, पिसावा व जवां में चार्जशीट किए किए 27 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की है. जहरीली शराब कांड में अब तक कुल 29 अभियोग पंजीकृत किए हैं. जिसमें 82 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें 1 लाख का इनामी ऋषि शर्मा, 50 हजार का इनामी विपिन यादव, 25 हजार के इनामी नीरज चौधरी, मनीष शर्मा, मदन गोपाल उर्फ कालिया, रामनिवास उर्फ राज, अनिल कुमार व 15 हजार का इनामी रविंद्र यादव भी शामिल है.

अलीगढ़ पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ अब तक 29 मुकदमों में 82 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है. जिसमें 27 अभियुक्तों के विरुद्ध बरामदगी, ब्यान, साक्ष्य संकलन आदि तत्वों के आधार पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है. पुलिस के अनुसार प्रत्येक साक्ष्य को बड़ी ही बारीकी और जटिलता के साथ एकत्रित किया जाता है. साथ में निरंतर विवेचना करने वाली टीमों की अभी मॉनिटरिंग की जारी है. वहीं, शराब प्रकरण में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की करीब 120 करोड़ की संपत्ति चिन्हित की जा चुकी है. साथ ही 22 अभियुक्तों के 42 बैंक खातों में जमा 110 करोड़ रुपये फ्रिज किए हैं.

जानकारी देते कलानिधि नैथानी.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया डीजीपी मुख्यालय एवं शासन के निर्देशन अनुसार अब तक कुल 29 मुकदमे दर्ज हुए हैं. जिसमें 82 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. इसके विरुद्ध जो कार्रवाई है. उसमें एक कदम और आगे बढ़ाते हुए आज 3 थानों में गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत हुए हैं. जिसमें 27 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. जिसमें चार शराब माफिया, दो फैक्ट्री मालिक, 5 शराब तस्कर, 5 सेल्समैन और अन्य सहयोगी एवं चार शराब ठेका संचालक भी शामिल है.

प्रमुख अभियुक्तों में शराब माफिया अनिल चौधरी, ऋषि शर्मा, मुनीश शर्मा एवं मदन गोपाल जो हरियाणा का रहने वाला है. इसके अलावा शराब तस्कर विपिन यादव मैनपुरी का एवं शिवकुमार हाथरस का इसके साथ ही जो फैक्ट्री मालिक है विजेंद्र कपूर, गंगाराम प्रधान व अन्य इनके साथी इन सब के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम की कार्रवाई की गई है. वो इस प्रकार है. इन लोगों के 42 खाते पुलिस द्वारा फ्रिज किए जा चुके हैं. कई सालों से इनके द्वारा जो धन अर्जित था जो इनके खातों में उसको फ्रीज किया गया है. अपराध से अर्जित 120 करोड़ संपत्ति को पुलिस द्वारा चिन्हित किया गया है और आगे भी कार्रवाई प्रचलित है.

इसे भी पढे़ं-जहरीली शराब का मामलाः 1 महीने के भीतर 30 अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details