उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

3 मंजिला इमारत से नीचे गिरने से विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Nov 19, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 2:14 PM IST

अलीगढ़ में नवविवाहिता की 3 मंजिला इमारत से नीचे गिरने से मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते जांच की मांग की.

नवविवाहिता की मौत.
नवविवाहिता की मौत.

अलीगढ़:यूपी के अलीगढ़ जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां नवविवाहिता की 3 मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई. नवविवाहिता की 11 महीने पहले ही शादी हुई थी. मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

11 महीने पहले आगरा निवासी युवती की शादी अलीगढ़ निवासी सौरभ नाम के लड़के साथ हुई थी. जिसके बाद उन्हें एक बच्ची पैदा हुई. जिसे लेकर ससुराली जन आय दिन रुपयों की मांग करते थे, लेकिन पैसे मांगने की बात पर युवती विरोध जताती थी. इसके चलते ससुराली जन युवती के साथ मारपीट करते थे. वहीं, आज जब युवती के मौत की जानकारी मिली तो परिजनों में हड़कंप मच गया.

मृतका के भाई रिंकू का आरोप है कि पैसों को लेकर उसकी बहन के साथ ससुराल वाले मारपीट कर रहे थे. वहीं, आज बहन को तीन मंजिला से नीचे गिरा दिया गया. जिसमें उसकी मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलने पर थाने में एफआईआरदर्ज कराई गई है.

मृतका के चाचा नेमचंद ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी 11 महीने पहले बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सराय हकीम इलाके में की गई थी. ससुराल वाले आए दिन पैसे को लेकर झगड़ा किया करते थे. आज बच्ची की मौत कई सवाल खड़े कर रही है.

मृतका के सुसर डालचंद ने बताया कि उनकी बहू ने रात में सबके लिए खाना बनाया था और हम सब एक साथ बैठकर खाना खाए, लेकिन पता नहीं इन लोगों में आपस में कुछ कहासुनी हो गई थी. उसके बाद बहू बोली कि मैं ऊपर छत पर जा रही हूं. इस दौरान बहू को रोकने की कोशिश की. इस दौरान वह बोली कि बच्चों के कपड़े उतारने जा रही हूं और एकदम से ऊपर गई और नीचे धड़ाम से गिर गई. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं-नवविवाहिता की मौत, ससुरालियों पर लगा दहेज प्रताड़ना का आरोप

Last Updated :Nov 19, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details