उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुस्लिम परिवार ने घर में स्थापित की गणपति प्रतिमा, बोले- धर्म में कोई भेदभाव नहीं

By

Published : Sep 1, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 6:02 PM IST

अलीगढ़ में मुस्लिम परिवार ने घर में गणपति की प्रतिमा स्थापित की है. परिवार के मुताबिक वह सभी त्योहार मनाते हैं. उनके लिए सभी धर्म बराबर हैं.

etv bharat
मुस्लिम परिवार ने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की

अलीगढ़:जहां कुछ लोग एक-दूसरे के धर्म पर प्रहार करने से नहीं चूकते, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो एक-दूसरे के धर्म का सम्मान भी करते हैं. जी हां कुछ ऐसा ही नजारा अलीगढ़ से सामने आया है. यहां एक मुस्लिम परिवार ने अपने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है. यह प्रतिमा सात दिनों के लिए घर में स्थापित की गई है. आठवें दिन इसे विसर्जित किया जाएगा. रुबी आसिफ ने बताया कि वह किसी जाति और धर्म में कोई भेदभाव नहीं मानती है. सभी धर्मों के त्योहार मनाती है.

दरअसल, थाना देहली गेट क्षेत्र में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा (Bharatiya Janata Party Mahila Morcha) की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान (Jaiganj Divisional Vice President Ruby Asif Khan)अपने पति आसिफ के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को बाजार से खरीद कर लाई.

मुस्लिम परिवार ने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की

इसके बाद परिवार ने पूरे विधिविधान से भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित (Installing idol of Lord Ganesha) किया. साथ ही आरती भी गाई. रूबी आसिफ खान ने बताया कि मैंने अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति 7 दिनों के लिए स्थापित की है. मैं किसी जाति धर्म में कोई भेदभाव नहीं मानती हूं. मैं सभी धर्म के त्योहार मनाती हूं. यह मेरे मन की आस्था है. मुझे यह सब करना अच्छा लगता है"

यह भी पढ़ें- पत्नी की गंगा स्नान की फोटो देखकर नाराज हुआ पति, संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

वहीं, रूबी आसिफ खान के पति आसिफ खान ने बताया कि उनकी पत्नी रूबी आसिफ लंबे समय से हिंदू धर्म के सभी त्योहारों को मनाती आ रही है और अब गणेश चतुर्थी का पर्व है तो उन्होंने अपने घर में गणेश जी की प्रतिमा को 7 दिन के लिए स्थापित की है. इसके बाद प्रतिमा को विसर्जित किया जाएगा.

Last Updated : Sep 1, 2022, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details