उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मंत्री रघुराज सिंह का बड़ा बयानः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आतंकवाद का अड्डा, तत्काल बंद कर देना चाहिए

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 8:11 PM IST

अलीगढ़ से एटीएस द्वारा दो संदिग्ध के गिरफ्तार होने के बाद मंत्री रघुराज सिंह (Minister Raghuraj Singh) बोले अलीगढ़ मुस्लिम विवि (Aligarh Muslim University) आतंकवाद का अड्डा है. इसे तत्काल बंद कर देना चाहिए. वहीं, उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं पर संदिग्धों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

मंत्री रघुराज सिंह
मंत्री रघुराज सिंह

मंत्री रघुराज सिंह बोले अलीगढ़ मुस्लिम विवि आतंकवाद का अड्डा है

अलीगढ़:यूपी एटीएस ने सोमवार को अलीगढ़ से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. जिसपर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्विसिटी (AMU) पर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आतंकवाद का अड्डा बन रहा है और इसे तत्काल बंद कर देना चाहिए.

ठाकुर रघुराज सिंह ने मंगलवार को बातचीत करते हुए कहा कि "हमेशा कहता आया हूं और मैं पिछले 40 वर्ष से यही रोज कह रहा हूं कि यह (AMU) आतंकवादियों का अड्डा है. आतंकवादियों की नर्सरी है. यह लोग यही से खाएंगे, यही पियेंगे, यही रहेंगे और हिंदुस्तान विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं. यूनिवर्सिटी में बहुत कम पैसे में पढ़ाई होती है. इस कारण पूरे हिंदुस्तान का मुस्लिम यही आता है.'

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने आगे कहा कि 'यही (एएमयू) से ही हिंदुस्तान-पाकिस्तान अलग हुआ था. 1943 में हिंदुस्तान-पाकिस्तान की रणनीति यही तय हुई थी. 1947 में अलग हो गया. मैं आदरणीय प्रधानमंत्री से आग्रह करूंगा कि इस यूनिवर्सिटी को जनहित में तत्काल बंद कर देना चाहिए. एएमयू (AMU) और जेएनयू (JNU) दोनों की दोनों बंद होनी चाहिए. क्योंकि जेएनयू भी राष्ट्र की विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहती है. वैसे ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहती है. पहले तो मैं यह कहता हूं की सबसे पहले इस मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदल जाना चाहिए. क्योंकि इसका नाम केवल अलीगढ़ यूनिवर्सिटी होना चाहिए.'

मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि 'इस यूनिवर्सिटी का नाम बदलवाने के लिए लोगों को धरना प्रदर्शन करना चाहिए. यह जितने सेकुलर नेता बनते हैं, वह सब इन लोगों को श्रेय देते हैं. यह जो 26 दल आज इंडिया बने बैठे हैं, यह सब देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों को आशीर्वाद देते हैं. जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं तब से देश में कहीं भी बम नहीं फूट रहे. Fससे पहले हिंदुस्तान में जगह-जगह बम फोड़े जाते थे. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस प्रकार की कोई घटना नहीं होती है.

यह भी पढे़ं: डीएमके नेता ए राजा के बयान पर भड़के मंत्री ठा. रघुराज सिंह, बोले- वह खुद कुष्ठ और एड्स के रोगी

यह भी पढे़ं: AMU छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन पर बोले मंत्री रघुराज सिंह, AMU को बंद कर देना चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details