उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सरदार पटेल और नेहरू के बीच मतभेद मिटाना चाहते थे गांधी जी: इतिहासकार इरफान हबीब

By

Published : Jan 25, 2020, 4:51 PM IST

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में इतिहासकार प्रो. इरफान हबीब ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि मौत के दिन गांधी जी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल के बीच मतभेद मिटाना चाहते थे. यही नहीं, इरफान हबीब ने सावरकर को लेकर भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए. देखिए यह रिपोर्ट...

etv bharat exclusive interview, historian irfan habib, interview with historian irfan habib, relationship between jawaharlal nehru and sardar patel, jawaharlal nehru and sardar patel, सरदार पटेल और नेहरू के बीच मतभेद, इतिहासकार इरफान हबीब, सावरकर, गांधी जी, इरफान हबीब का इंटरव्यू, इतिहासकार प्रोफेसर इरफान हबीब,  सरदार पटेल, नाथूराम गोडसे
इतिहासकार इरफान हबीब ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

अलीगढ़: इतिहासकार प्रोफेसर इरफान हबीब ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इरफान हबीब ने खुलासा करते हुए कहा कि 30 जनवरी 1948 को गांधी जी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गांधी जी पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले वह भारत में पूरी तरीके से शांति चाहते थे.

इतिहासकार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में किया बड़ा खुलासा.

'सिंध के लोगों से गांधी जी ने की थी आखिरी बातचीत'
इतिहासकार इरफान हबीब ने बताया कि मौत से पहले आखिरी दिन गांधी जी सुबह साढ़े तीन बजे जग गए थे. उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा था कि किस तरीके से कांग्रेस को सेवादल में बदला जा सकता है. नोट लिख करके उन्होंने अपने साथी को पढ़ने के लिए दिया था. वहीं 30 जनवरी को ही सुबह कई लोग उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. जिसमें ज्यादातर लोग सिंध के शरणार्थी थे, जिनसे गांधी जी ने बात की थी, क्योंकि सिंध में फसाद नहीं हुए थे, लेकिन फिर भी वहां के लोग परेशान थे.

'पाकिस्तान को 55 करोड़ देने का नेहरू ने किया था समर्थन'
प्रो. इरफान हबीब ने कहा कि अनशन के समय में जब गांधी जी ने पाकिस्तान के लिए 55 करोड़ रुपये देने की बात कही थी. इसकी मुखालफत सरदार पटेल ने की थी और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने गांधी जी का समर्थन किया था. इस मुद्दे को लेकर सरदार पटेल और नेहरू जी में मतभेद थे. गांधी जी इसे सुलझाना चाहते थे. इसलिए 30 जनवरी के दिन ही शाम चार बजे सरदार पटेल से मिलने का समय तय था और शाम के ही सात बजे पंडित नेहरू को मिलने के लिए बुलाया था.

'दोनों मिलकर काम करें'
इस दौरान गांधीजी ने कहा कि मेरी राय थी कि आप दोनों में कोई एक इस्तीफा दे दें, लेकिन अब मेरी राय है कि आप दोनों मिलकर काम करें. देश को दोनों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जो पंडित नेहरू की पोजीशन है, वही रहे और आपकी भी वही रहे. यानी कि जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री और सरदार पटेल डिप्टी प्राइम मिनिस्टर ही रहें. हालांकि इस बारे में सरदार पटेल ने क्या जवाब दिया, इसका पता नहीं चल पाया.

...और बापू की सांसें थम गई
प्रो. इरफान हबीब ने कहा कि इस दौरान शाम को पांच बज गए थे और गांधी जी को प्रार्थना सभा के लिए जाना था, जो कि देर हो रही थी. सरदार पटेल गांधी से मिल कर चले गए थे. जब गांधी जी प्रार्थना के लिए निकले तो नाथूराम गोडसे ने उन्हें गोली मार दी.

'सावरकर का करीबी था नाथूराम गोडसे'
सावरकर के करीबियों में नाथूराम गोडसे एक था. गोली लगने से गांधी जी गिरे, तो उनके मुंह से 'हे राम' निकला. उस समय गोडसे के साथ नारायण आप्टे थे, जिन्हें भी फांसी की सजा हुई. गांधी जी की मौत पर देश के सभी नेता पहुंचे थे. उस समय मौलाना आजाद का कहना था कि वह गांधी जी से कुछ पूछने जा रहे थे. लेकिन जैसे ही वे पहुंचे, मालूम हुआ कि उन्हें शूट कर दिया गया.

'गांधी जी के आलोचक को हीरो के रूप में किया जा रहा पेश'
इतिहासकार प्रोफेसर इरफान हबीब ने कहा कि जो गांधी जी का आलोचक था. आज उसे देश में हीरो के रूप में पेश किया जा रहा है. जिसने अंग्रेजों से 6 बार माफी मांगी थी. सावरकर पर मुकदमा भी चला था. डायरेक्ट एविडेंस नहीं मिलने से बच गए. उन्होंने बताया कि अंग्रेजों की कोर्ट होती, तो उन्हें सजा मिलती. लेकिन हिंदुस्तान की कोर्ट से वह बच गया.

'...आखिर सावरकर को दिल्ली आने के लिए पैसा किसने दिया'
इतिहासकार इरफान हबीब ने बड़ी बात कही कि आखिर नाथूराम गोडसे को हवाई जहाज से दिल्ली आने के लिए पैसा किसने दिया. बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जिस पर बातें खुलकर नहीं आ पाई हैं. उन्होंने कहा कि सावरकर मासूम नहीं थे. सरदार पटेल ने भी आरएसएस की आलोचना की थी, क्योंकि गांधी की मौत पर इन्हीं लोगों ने मिठाईयां बांटी थीं. अब उन्हीं लोगों का राज है.

'गरीब से गरीब आदमी का ख्याल रखते थे गांधी जी'
इतिहासकार इरफान हबीब ने कहा कि गांधी जी की मौत से मोहम्मद अली जिन्ना को भी बहुत रंज था. मोहम्मद अली जिन्ना का बयान आया था कि वे हिन्दू समुदाय के महानतम लोगों में से एक थे. फिर बाद में उन्होंने कहा कि मैंने ग्रेटेस्ट हिंदू क्यों कहा. मुझे ग्रेटेस्ट मैन कहना चाहिए था. जिन्ना की बायोग्राफी में भी यह बातें लिखी हैं.

इतिहासकार इरफान हबीब ने कहा कि गांधी जी की बात को याद रखना चाहिए कि वे गरीब से गरीब आदमी का ध्यान रखना चाहते थे.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ : विवादित बयान देने पर एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज

Intro:अलीगढ़ : 30 जनवरी 1948 को गांधी जी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन उससे पहले गांधीजी पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रहे थे. इससे पहले वह भारत में पूरी तरीके से शांति चाहते थे. मौत से पहले आखिरी दिन वह सुबह साढ़े तीन बजे जग गये थे. उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा था कि किस तरीके से कांग्रेस को सेवादल में बदला जा सकता है. नोट लिख करके उन्होंने अपने साथी को पढ़ने के लिए दिया था. वही 30 जनवरी को ही सुबह कई लोग उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. जिसमें ज्यादातर लोग सिंध के शरणार्थी थे. जिनसे गांधी जी ने बात की थी. क्योंकि सिंध में फसाद नहीं हुए थे. लेकिन फिर भी वहां के लोग परेशान थे.




वही अनशन के समय में जब गांधी जी ने पाकिस्तान के लिए 55 करोड़ रूपए देने की बात कही थी. इसकी मुखालफत सरदार पटेल ने की थी और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने गांधी जी का समर्थन किया था. इस मुद्दे को लेकर सरदार पटेल और नेहरू जी में मतभेद थे. गांधी जी इसे सुलझाना चाहते थे. इसलिए 30 जनवरी के दिन ही शाम चार बजे सरदार पटेल से मिलने का समय तय था और सात बजे शाम को पंडित नेहरू से मिलने को बुलाया था. इस दौरान गांधीजी ने कहा कि मेरी राय थी कि आप दोनों में से कोई इस्तीफा दे दें, लेकिन अब मेरी राय है कि आप दोनों मिलकर काम करें. देश को दोनों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जो पंडित नेहरू की पोजीशन है वही रहे और आपकी भी वही रहे. यानी कि जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री और सरदार पटेल डिप्टी प्राइम मिनिस्टर ही रहें. हालांकि इस बारे में सरदार पटेल ने क्या जवाब दिया. इसका पता नहीं चल पाया.






Body:इस दौरान शाम को पांच बज गए थे और गांधी जी को प्रार्थना सभा के लिए जाना था. जो कि देर हो रही थी. सरदार पटेल गांधी से मिल कर चले गए थे. जब गांधी जी प्रार्थना के लिए निकले तो नाथूराम गोडसे ने उन्हें शूट कर दिया. इरफान हबीब ने बताया कि सावरकर के करीबियों में से था नाथूराम गोडसे. गोली लगने से गांधी जी गिरे, तो उनके मुंह से हे ! राम निकला. उन्होंने बताया कि उस समय गोडसे के साथ नारायण आप्टे थे जिन्हें भी फांसी की सजा हुई.




गांधी जी की मौत पर देश के सभी नेता पहुंचे थे. उस समय मौलाना आजाद का कहना था कि वह गांधी जी से कुछ पूछने जा रहे थे. लेकिन जैसे ही वे पहुंचे, मालूम हुआ कि उन्हें शूट कर दिया गया.




Conclusion:इरफान हबीब ने कहा कि जो गांधी जी का आलोचक था. आज उसे देश में हीरो के रूप में पेश किया जा रहा है. जिसने अंग्रेजो से 6 बार माफी मांगी थी. सावरकर पर मुकदमा भी चला था. डायरेक्ट एविडेंस नहीं मिलने से बच गए. उन्होंने बताया कि अंग्रेजों की कोर्ट होती, तो उन्हें सजा मिलती. लेकिन हिंदुस्तान की कोर्ट से वह बच गया. इरफान हबीब ने बड़ी बात कही कि आखिर नाथूराम गोडसे को हवाई जहाज से दिल्ली आने के लिए पैसा किसने दिया. बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिस पर बातें खुलकर नहीं आ पाई हैं. उन्होंने कहा कि सावरकर मासूम नहीं थे. इरफान हबीब ने कहा कि सरदार पटेल ने भी आरएसएस की आलोचना की थी. क्योंकि गांधी की मौत पर इन्हीं लोगों ने मिठाईयां बांटी थी. इरफान हबीब ने कहा कि अब उन्हीं लोगों का राज है.



गांधी जी की मौत से मोहम्मद अली जिन्ना को भी बहुत रंज था. मोहम्मद अली जिन्ना का बयान आया था कि वे हिन्दू समुदाय के महानतम लोगों में से एक थे. फिर बाद में उन्होंने कहा कि मैंने ग्रेटेस्ट हिंदू क्यों कहा. मुझे ग्रेटेस्ट मैन कहना चाहिए था. जिन्ना की बायोग्राफी में भी यह बातें लिखी है. इरफान हबीब ने कहा कि गांधी जी की बात को याद रखना चाहिए कि वे गरीब से गरीब आदमी का ध्यान रखने चाहते थे.


बाइट - प्रो इरफान हबीब , इतिहासकार


आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535


ABOUT THE AUTHOR

...view details